RAIPUR NEWS. कार चालकों को नियम के अनुसार सीट बैल्ट लगाकर कार का चलाना होता है। ऐसा नहीं करने पर उनका चालान कट सकता है। लेकिन रायपुर से एक अजीबोगरीब मामलासामने आया है। यहाँ रायपुर यातायात द्वारा एक कार चालक का ईचालान काटा गया है। लेकिन कार चालक पर जो जुर्माना ठोका गया है वो हेलमेट न पहने के लिए है। जबकि वह कार उस जगह मौजूद ही नहीं थी। इसी वजह से रायपुर यातायात द्वारा ठोका गया ईचालान चर्चाओं का विषय बना हुआ है।
बताते चलें कि रायपुर यातायात ने एक महिला का बिना हेलमेट पहनने के जुर्म में ईचालान काटा है। महिला पर बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। चालान में जो बाइक का नंबर लिखा है असल में वो एक कार का नंबर है। हद तो तब हो गई जब पता चला कि कार रायपुर में गई ही नहीं, यह कार बागबहारा महासमुन्द की बताई जा रही है। जो एक महिला के नाम दर्ज है।
ये भी पढ़ें: सैफ अली खान पर अटैक…घर में सो रहे एक्टर पर चोर ने चाकू से 6 बार किए, ICU में भर्ती, जानिए करीना ने क्या कहा
यातायात पुलिस रायपुर द्वारा जो चालान काटा गया है। इस सम्बन्ध में एक नोटिस भी भेजा गया है। नोटिस में समय और तारीख का उल्लेख किया गया है। जिसमें बताया गया है कि 14 जनवरी को 11 बजकर 54 मिनट पर लॉबर लाभांडी लाइन 2 पर बिना हैल्मिट के वाहन चलाया जा रहा है। इसमें वाहन संख्या सीजी 06 जीयू 5400 बताई गई है। नोटिस में एक बाइक और बिना हैल्मिट पहने सख्स की फोटो दिखाई जा रही है। यहाँ तक तो सब ठीक है, लेकिन नोटिस में जो वाहन दर्शाया गया है, वह कार दर्शायी जा रही है। नोटिस में उक्त वाहन नम्बर का जिक्र करते हुए वाहन को बाइक दर्शाया गया है। नोटिस में यह भी साफ-साफ है कि वाहन एक कार है। ऐसे में सवाल उठता है कि जब वाहन एक कार है, तो फिर बिना हैल्मिट के कार चलाने का चालान आखिर कैसे काटा जा सकता है।