KORBA NEWS. छत्तीसगढ़ में लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच, कोरबा में एक व्यापारी की हत्या कर दी गई है। दो नकाबपोश बदमाश ज्वेलरी शाॅप के संचालक की घर में घुसे और हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह जमीन में गिर गए। इसके बाद व्यापारी की सफेद रंग की कार लेकर भाग गए। इस बीच, दुकान से घर लौटे गोपाल राय सोनी के बेटे ने उन्हें लहूलुहान हालत में अस्पताल ले गए, जहां डाॅक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस घटना की सूचना मिलते पुलिस ने घटनास्थल को सील कर मामले में जांच-पड़ताल शुरू कर दी। आरोपियों की धरपकड़ के लिए शहर में नाकेबंदी की गई और सभी वाहनों की जांच शुरू कर दी गई। जानकारी के अनुसार पॉवर हॉउस रोड स्थित एसएस प्लाजा में संचालित अमृता ज्वेलर्स के संचालक गोपाल राय सोनी रविवार की रात करीब 10 बजे घर पर थे। इस दौरान दो बदमाश गोपाल राय के घर घुसे और धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
ये भी पढ़ें: अब एक क्लिक में जान सकेंगे राशन कार्ड का स्टेट्स, ऑनलाइन-ऑफलाइन होगा आवेदन…जानें पूरा प्रोसेस
इस घटना के दौरान उनकी पत्नी ही घर पर मौजूद थीं। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी उनकी कार (क्रेटा गाड़ी क्रमांक JH01CC4455) को लेकर भाग निकले। कुछ देर बाद परिजन जब घर पहुंचे तो उन्हें सामने कमरे में गोपाल राय की खून से लथपथ लाश पड़ी नजर आई।
ये भी पढ़ें: पत्रकारों की सुरक्षा को सीएम साय का बड़ा बयान, बोले-जल्द लाया जाएगा पत्रकार सुरक्षा कानून
इस बीच, एसपी सिद्धार्थ तिवारी, सीएसपी भूषण एक्का, सायबर सेल प्रभारी अजय सोनवानी समेत बड़ी संख्या में पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि घर में घुसकर हत्या की गयी है। बदमाशों ने घर से क्या लूटपाट किया है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। क्षेत्र में नाकेबंदी कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। हालांकि हत्या की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।
ये भी पढ़ें: IPS जीपी सिंह की पत्नी मनप्रीत कौर को HC से बड़ी राहत, आय से अधिक संपत्ति मामले में FIR रद्द
चाकू की नोंक पर ज्वेलरी शोरूम में लूट
उधर, उत्तरी दिल्ली के मंगोलपुरी में नकाबपोश लुटेरों के एक गैंग ने ज्वेलरी शोरूम में चाकू की नोंक पर करीब 12 लाख रुपए के सोने के आभूषण लूट लिए। लुटेरों ने अन्य दुकानों को भी लूटने की कोशिश की, लेकिन दुकानदारों ने सूझबूझ दिखाते हुए उन पर लाल मिर्च पाउडर फेंका। इसके बाद लुटेरे भागने पर मजबूर हो गए। घटना शनिवार शाम की है। पुलिस ने रविवार को बताया कि लुटेरों की संख्या करीब आठ थी। वे चाकू लिए हुए थे। उन्होंने शोरूम में घुसते ही शीशे की अलमारियों को तोड़ दिया। ग्राहकों के साथ मारपीट कर उनकी कीमती चीजें छीन लीं और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार संदिग्ध नाबालिगों को गिरफ्तार किया।