RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा शुरू हो गई है। भारतीय जनता पार्टी ने आज यानी 26 जनवरी को रायपुर समेत 10 नगर निगमों में महापौर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने एकात्म परिसर में प्रेस कांफ्रेंस कर सभी प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं।
जारी सूची के मुताबिक इस बार भाजपा ने 10 नगर निगमों में से 5 में महिला प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। बीजेपी ने रायपुर से मीनल चौबे, दुर्ग से अल्का बाघमार, कोरबा से संजू देवी राजपूत, बिलासपुर से पूजा विधानी और अंबिकापुर से मंजूशा भगत को प्रत्याशी घोषित किया है।
इससे पहले, पार्टी ने रविवार को सुबह प्रदेश की 47 नगरपालिकाओं के अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। सभी उम्मीदवार आरक्षण के अनुरूप घोषित किए गए हैं। इस तरह, पार्टी नगरीय निकाय चुनाव में उम्मीदवारी की घोषणा के मामले में महत्वपूर्ण पड़ाव पर पहुंच गई है।
ये हैं 10 नगर निगमों के प्रत्याशियों के नाम
रायपुर- मीनल चौबे
दुर्ग- अल्का बाघमार
राजनांदगांव- मधुसूदन यादव
धमतरी- जगदीश रामू रोहरा
जगदलपुर- संजय पाण्डे
रायगढ़- जीवर्धन चौहान
कोरबा- संजू देवी राजपूत
बिलासपुर- पूजा विधानी
अंबिकापुर-मंजूशा भगत
चिरमिरी- श्रीराम नरेश राय