BIJAPUR NEWS. बीजापुर जिले के पुजारी कांकेर मारुडबाका के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 12 नहीं बल्कि 18 नक्सलियों को मार गिराया था। शनिवार को नक्सलियों ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि, मुठभेड़ में 12 नहीं 18 नक्सली मारे गए हैं। जिसमें 50 लाख का इनामी दामोदर उर्फ चोखा राव भी मारा गया है। मारे गए 6 नक्सलियों का शव ले जाने में नक्सली सफल रहे।
शनिवार को नक्सलियों के दक्षिण बस्तर डिविजनल कमेटी की सचिव गंगा ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि, मुठभेड़ में 12 नहीं 18 नक्सली मारे गए हैं। इस मुठभेड़ में 50 लाख का इनामी मोस्ट वांटेड नक्सली कमांडर स्टेट कमेटी मेम्बर और तेलंगाना स्टेट कमेटी का चीफ दामोदर उर्फ चोखा राव भी मारा गया है। इसके अलावा PPCM हूंगी, देवे, जोगा, और नरसिंह राव भी मारे गए हैं।
ये भी पढ़ें: बस्तर में 1500 जवानों का बड़ा ऑपरेशन… मुठभेड़ में 12 हार्डकोर नक्सली ढेर, शव के साथ हथियार भी बरामद
उल्लेखनीय है कि, गुरुवार को बीजापुर के जंगलों में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 18 नक्सलियों को मार गिराया था। बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर तीन जिलों के नक्सलियों के खिलाफ जवान बड़ा ऑपरेशन चला रहे थे। डीआरजी बीजापुर, डीआरजी सुकमा, डीआरजी दंतेवाड़ा, कोबरा 204, 205, 206, 208, 210 एवं केरिपु 229 बटालियन की संयुक्त टीम चला रही थी। सुबह 9 बजे से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रुक- रुक कर मुठभेड़ जारी थी। जो देर शाम को थमी।
ये भी पढ़ें: एशिया बुक में दर्ज होगा कॉमर्स गुरू डॉ सन्तोष राय का नाम, दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर टीम के साथ करेंगे प्रदर्शन
ये भी पढ़ें: Liquor Scam : पूर्व मंत्री लखमा की Z श्रेणी की सुरक्षा हटाई गई, पत्नी-बेटे के ट्रांजेक्शन को भी खंगाल रही ईडी