अभय तिवारी
BALODA BAZAR. NH130B हाईवे में सड़क दुर्घटनाओं में मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिनों में ही ग्राम मुंडा में एक 19 वर्षीय युवक की एक ओवरलोड हाईवा ने कुचल कर जान ले ली थी। जिसके बाद गांव वालो ने चक्का जाम कर प्रशासन की आंख खोलने की कोशिश की थी। पर उस चक्का जाम का असर होता नहीं दिख रहा है और एक्सीडेंट होते ही चले जा रहे हैं।
आज दोपहर करीब 3 बजे लवन नगर स्थित लक्ष्मी राइस मिल के पास मैं हाईवे में एक मालवाहक वाहन माज़दा एक ट्रेलर और एक मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल सवार महिला की मौके पर मृत्यु हो गई है। मोटरसाइकिल चालक छिटक कर थोड़ी दूर गिर गया और घायल हो गया। माज़दा चालक गंभीर रूप से घायल है और ट्रेलर चालक की भी हालत नाजुक बतायी जा रही है।
इस दुर्घटना का दृश्य विचलित करने वाला था। टक्कर इतनी ज़्यादा भीषण थी कि माज़दा वाहन के परखच्चे उड़ गए और ट्रेलर जा कर खेत में पेड़ से टकरा गया। फ़िलहाल अनुमान लगाया जा रहा है कि मोटरसाइकिल चालक ने माज़दा को ओवरटेक करते समय सामने से आती ट्रेलर को नहीं देखा था जिसकी वजह से ट्रेलर ने मोटरसाइकिल को बचाते हुए अपनी ट्रेलर को माज़दा में भिड़ा दिया।
मृतिका का नाम बृहस्पति बाई वर्मा उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम चरोदा चिंचपोली थाना कसडोल।