RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव से पहले पुलिस विभाग में एक बार फिर बंपर तबादले हुए हैं। रविवार देर रात एक साथ 46 DSP और 4 ASP स्तर के अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। तारकेश्वर पटेल को रायपुर शहर के नया ASP बनाया गया है। वहीं रायपुर ASP लखन पटले, कोरबा के नए ASP बनाए गए हैं। इनके साथ ही वीरेंद्र चतुर्वेदी को रायपुर विधानसभा SDOP बनाया गया है। इनके अलावा केशरी नन्दन नायक रायपुर कोतवाली संभाग के नए CSP बनाए गए हैं।
ये भी पढ़ें: आदमखोर भालू के हमले में दो लोगों की मौत! तलाश में जुटी रायपुर की जंगल सफारी टीम
रायपुर कोतवाली CSP योगेश कुमार साहू को DSP डायल 112 बनाया गया है। इनके साथ ही पूर्णिमा लांबा उरला की नई सीएसपी बनाई गई, मणिशंकर चंद्रा को डीएसपी ट्रैफिक धमतरी से DSP विशेष शाखा रायपुर भेजा गया है। इसी तरह 44 डीएसपी के तबादले किए गए हैं। इनमें रितेश श्रीवास्तव नारायणपुर से रायपुर, वीरेंद्र चतुर्वेदी पीएचक्यू से एसडीओपी माना, पूर्णिमा लामा को 112 से सीएसपी उरला, योगेश साहू को कोतवाली से 112 में भेजा गया है।
ये भी पढ़ें: आसमान में बड़ा हादसा, उड़ने के शौक ने ले ली दो की जान
इसी तरह निशीथ अग्रवाल को साइबर क्राइम से साइबर थाना रायपुर, सुशांतो बनर्जी को यातायात रायपुर से डीएसपी रायगढ़, केशरीनंदन नायक को एसडीआेपी विधानसभा से रायपुर कोतवाली लाया गया है। वहीं राजेश वर्मा को नौंवी वाहिनी दंतेवाड़ा से मंत्रालय सुरक्षा में लाया गया है। दीपक भगत एसडीओपी नारायणपुर वेन्नूर से पीएचक्यू और अविनाश कंवर को एसडीआेपी वेन्नूर नारायणपुर भेजा गया है।