NEW DELHI / RAIPUR. बीजापुर घटना पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि डीआरजी के जवानों को खोने की सूचना से दुखी हूं। वीर जवानों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं । इस दुख को शब्दों में व्यक्त कर पाना असंभव है। हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा । मार्च 2026 तक नक्सलवाद को समाप्त करके ही रहेंगे।

ये भी पढ़ें: कोरबा में बड़ी घटना…2 नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर व्यापारी की हत्या कर दी, धरपकड़ के लिए पुलिस की नाकेबंदी
बीजापुर में बड़ी घटना के बाद फिर से केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने मार्च 2026 तक नक्सलवाद खात्मे की लाइन को दोहराया है। केंद्रीय गृह मंत्री का यह बयान काफी अग्रेसिव दिख रहा है। बता दे कि छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा इस समय दिल्ली दौरे पर हैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से विजय शर्मा ने मुलाकात की है छत्तीसगढ़ में नक्सली गतिविधियों को लेकर दोनों गृह मंत्रियों के बीच चर्चा भी हुई है। आज हुई नक्सली घटना पर भी दोनों के बीच में चर्चा हुई है । गृह मंत्री विजय शर्मा कल बस्तर जाएंगे और स्थिति का जायजा लेंगे। गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि बीजापुर आईईडी विस्फोट पर कैसे हुआ यह जांच का विषय है नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने का काम दृढ़ता से करेंगे । केंद्रीय गृह मंत्री ने दृढ़ता के साथ कार्यवाई करने की बात कही है।

ये भी पढ़ें: अब एक क्लिक में जान सकेंगे राशन कार्ड का स्टेट्स, ऑनलाइन-ऑफलाइन होगा आवेदन…जानें पूरा प्रोसेस
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने की हमले की निंदा
इधर नई दिल्ली में ही बीजापुर नक्सली हमले में शाहिद आठ जवानों को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी हमले की निंदा की है उन्होंने जवानों के शोक संतृप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की है । साथ ही उन्होंने कहा है कि हमारा देश नक्सलवाद को समूल समाप्त करने संकल्पित है।

पत्रकारों की सुरक्षा को सीएम साय का बड़ा बयान, बोले-जल्द लाया जाएगा पत्रकार सुरक्षा कानून
नक्सली घटना पर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रामेन डेका ने भी दुख जताया है। उन्होंने कहा है कि यह नक्सलियों की एक कायरतापूर्ण कार्यवाई है। नक्सलियों का यह कृत्य जघन्य अपराध है।
वही इस घटना पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट से वाहन को उड़ाया है । आठ जवान और एक चालक शहीद हुए हैं। मैं शहादत को नमन करता हूं ।सीएम ने कहा कि नक्सली अपनी पराजय से घबराए हुए हैं। छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद खत्म होकर रहेगा।
बीजापुर में DRG के शहीद जवानों के नाम
कोरसा बुधराम
सोमडू वेंटिल
दुम्मा मड़काम
बमन सोढ़ी
हरीश कोर्राम
पण्डरू पोयम
सुदर्शन वेटी
सुभरनाथ यादव






































