BOLLYWOOD NEWS. बॉक्स ऑफिस में लगातार फिल्में रिलीज हो रही हैं। इस बीच, एक फिल्म रिलीज होने से पहले बंद हो गई है। दरअसल, बॉलीवुड फिल्म ‘आशिकी 3’ की शूटिंग शुरू होने से पहले The End हो गई है। एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने फिल्म आशिकी 3 छोड़ दी है। इसके कारण फिल्म पोस्टपोन हो गई है। इसमें कार्तिक आर्यन हैं। फिल्म का डायरेक्शन अनुराग बसु कर रहे हैं। फिल्म मेकर्स को लीड एक्ट्रेस में ‘मासूम चेहरे’ की डिमांड है और तृप्ति इस मापदंड को पूरा नहीं करती हैं, वो अपनी पिछली फिल्मों में अपनी मासूमियत खो चुकी हैं। इसलिए उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया।
Aashiqui 3 के डायरेक्टर अनुराग बसु ने कहा है कि यह सच नहीं है। तृप्ति भी यह जानती है। तृप्ति डिमरी ‘आशिकी 3’ में रोल के लिए उपयुक्त नहीं थीं। इस फिल्म की हीरोइन होने के लिए बेसिक जरूरत ‘मासूमियत’ है और जैसा कि पिछली फिल्मों में देखा गया कि तृप्ति काफी एक्सपोज हुई हैं। वो इस इमोशनल कहानी और मेकर्स के मापदंडों में फिट नहीं बैठ पा रही थीं। एनिमल’ के बाद तृप्ति के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई।
ये भी पढ़ें: भिलाई में ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 82 लाख की ठगी, संदिग्ध खातों से इतने लाख होल्ड
इसके अलावा उनकी हाल की फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर उनकी अकेले की परफॉर्मेंस भी बहुत फायदेमंद साबित नहीं हुआ। अभी तक तृप्ति ने इसको लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है और अभी तक ‘आशिकी 3’ के मेकर्स ने नई हीरोइन के नाम का भी ऐलान नहीं किया है। जानकारी के अनुसार ‘आशिकी’ साल 1990 में रिलीज हुई थी। इसमें राहुल रॉय, अनु अग्रवाल और दीपक तिजोरी थे। फिल्म को महेश भट्ट ने बनाया था।
ये भी पढ़ें: BJP नेता को जूतों का गुलदस्ता, कार्यकर्ताओं का ऐसा स्वागत…सोशल मीडिया में मचा रहा धमाल
इसके बाद 2013 में ‘आशिकी 2’ आई। इसे मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया और मुकेश भट्ट, महेश भट्ट ने मिलकर प्रोड्यूस किया। फिल्म में श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर लीड रोल में थे। शुरुआत में ‘आशिकी 3’ को भूषण कुमार और मुकेश भट्ट मिलकर बना रहे थे। लेकिन 2024 में भूषण कमार ने ऐलान किया कि मुकेश भट्ट के साथ क्रिएटिव डिफरेंसेस के कारण टी-सीरीज एक नए नाम ‘तू आशिकी है’ से इस फिल्म का अकेले निर्माण करेगी। दरअसल, बयान में कहा गया कि अनुराग बसु के निर्देशन में बन रही फिल्म ना तो ‘आशिकी 3’ है और ना ही ‘आशिकी’ फ्रेंचाइजी का हिस्सा है।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में प्रयोगशाला परिचारक के लिए 800 पदों पर होगी भर्ती, इस तारीख को होगा Exam
वहीं, तृप्ति ने 6 दिन पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके बताया था कि वो साजिद नाडियाडवाला की फिल्म की शूटिंग करने जा रही हैं, जिसे विशाल भारद्वाज बना रहे हैं। ये मूवी 5 दिसंबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी। इसमें शाहिद कपूर, रणदीप हुड्डा और नाना पाटेकर जैसे स्टार्स हैं।