GHAZIABAD NEWS. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस ने पाँच वर्षीय अबोध बालिका की हत्या करने वाले आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि पहले बालिका को अगवा किया गया, फिर रेप किया और गला घोंटकर हत्या कर दी। शव को बोरे में भरकर नाले में फेक दिया।
यह भी पढ़ें: अपहरण, अब जेल पहुंचे नेताजी…बड़ा ही रोचक है मामला
गौरतलब है कि गाजियाबाद के लिंक रोड थाना क्षेत्र के महाराजपुर इलाके में रहने वाली पांच साल की बालिका 15 जनवरी को गायब हो गई थी। काफी तलाशने के बाद पता नहीं लगने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बच्ची को तलाशना शुरू किया। इस दौरान पुलिस को बालिका का शव एक नाले से बरामद हो गया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस को पता चला कि बालिका को नूर आलम उर्फ राजू के साथ कौशांबी बस अड्डे की तरफ जाते देखा गया था। इस जानकारी के बाद पुलिस ने नूर आलम की खोजबीन शुरू की।
कौशांबी बस स्टैण्ड के पीछे खाली पड़े मैदान में छिपे होने की पर उसे घेर कर गिरफ्त में लेने का प्रयास किए जाने पर आरोपी ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी फायरिंग में नूर आलम के दोनों पैर में गोली लग गई। जिसे घायल अवस्था में अस्पताल भेजा गया।
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह बस में हैल्पर का काम करता है। 15 जनवरी की रात करीब 10:30 बजे वह महाराजपुर के पास खड़ी बस में सोने के लिए निकला था। अचानक उसके पास लड़की भी 5 रुपये मांगने आ गई।
लड़की को रुपये देने का लालच देकर बस में ले गया। बस में लड़की के साथ रेप कर दिया। इससे लड़की बेहोश हो गई। तब उसने गला दबाकर हत्या कर दी। शव को बस में रखे बोरे में बांधकर इलाके की एक फैक्ट्री के पास नाले में फेंक दिया।