BIJAPUR NEWS. बस्तर में नक्सल ऑपरेशन के बीच नक्सलियों ने एक बार फिर दहशत फैलाने की कोशिश की है। बीजापुर जिले केशामुंडी गांव में नक्सलियों ने बीती रात एक ग्रामीण की पुलिस मुखबिरी के आरोप में निर्ममता से हत्या कर दी। इसके बाद फोर्स को सर्चिंग के दौरान मौके से प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन भैरमगढ़ एरिया कमेटी का पर्चा भी बरामद हुआ है। भैरमगढ़ थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार केशामुंडी निवासी भदरू सोढ़ी (41) के घर में घुसकर नक्सलियों ने कुल्हारी से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी. मौके से बरामद पर्चे में लिखा है कि वे उसे पहले ही मार देते, लेकिन वह बच गया. गांव में नक्सलियों की जानकारी देने के आरोप में उन्होंने ग्रामीण की हत्या कर दी है। बता दें कि प्रदेश में भाजपा सरकार के आते ही छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ अभियान तेजी से चल रहा है।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने रायपुर से दीप्ति, दुर्ग से प्रेमलता को दिया मेयर का टिकट, पढ़ें 10 निगमों से किसे कहां से मिला टिकट
गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री ने 2026 तक नक्सलियों का सफाया करने का लक्ष्य रखा है. इसके बाद से लगातार सुरक्षा बल के जवान नक्सलियों की मांद में घुस कर उनका सफाया कर रहे हैं। इसके अलावा माओवादियों के कोर क्षेत्र में नवीन सुरक्षा बलों के कैंप निर्माण से माओवादियों का आधार क्षेत्र सिमट रहा है. इस बात की खीझ वे आम निर्दोष आदिवासी ग्रामीणों पर निकाल रहे हैं.