BHILAI NEWS. नागपुर मे आयोजित “Bharat Natraj ( International Arts Olympics incredible Arts and culture 5th edition-2025) 23 जनवरी 2025 को महाराष्ट्र कामगार कल्याण मंडल सभागृह में हुआ। जिसमे पूरे देश से विभिन्न कलाकार अपनी अपनी कला की प्रस्तुति दिये। जिसमें भिलाई की भारतीय शास्त्रीय नृत्य (भरतनाट्यम) में अपनी पहचान बनाने वाली भिलाई की नन्ही नृत्यांगना आद्या पांडे ने अपनी प्रस्तुति दी। जहाँ आद्या की प्रतिभा को देखते हुए “भारत नृत्य गौरव सम्मान-2025” से अलंकृत किया गया। यह सम्मान पाना अपने आप में ही प्रतिभा को दर्शाता है।

यह उनका चौथा अलंकरण है। इससे पहले “नृत्य मंजरी, नृत्य प्रतिभा व नृत्य श्रेष्ठ” जैसे अलंकरण से अलंकृत हुई है। 23 राष्ट्रीय स्तर एवं 1 अंतराष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार से सम्मानित आद्या पांडे डीपीएस रिसाली की कक्षा 10वीं की छात्रा है। आद्या शास्त्रीय नृत्य भरतनाट्यम में अपनी प्रतिभा से भिलाई का नाम कई बार रोशन किया।

Centre for cultural resources and training, Ministry of culture, GOVT OF INDIA)भारत सरकार द्वारा शास्त्रीय नृत्य भरतनाट्यम में जूनियर स्कॉलार्शिप वर्ष 2023 के लिए चयन हुआ है। यह 8 साल तक के लिए रहेगा।

भरतनाट्यम की शिक्षा अपने गुरू नृत्य चूडामानी से अलंकृत डॉ. जी रतीश बाबू की संस्था नृत्यति कलाक्षेत्रम से प्राप्त कर रही है। पिता दिनेश पांडे भिलाई इस्पात सयंत्र के मरचेंट मिल में कार्यरत हैं।




































