अभय तिवारी
BALODA BAZAR. घटिया सड़क, प्रशासनिक लापरवाही और आम जनता की नासमझी- इन तीनो के फलस्वरूप आज एक महिला की जान चली गई। आज सुबह करीब 9 बजे लवन-मरदा मुख्य सड़क पर एक महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। इस दुर्घटना के पीछे के जिन तीन कारणों का जिक्र हमने किया है आपको पूरा मंज़र समझने पर इसकी सत्यता पर भरोसा हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: Breaking: पत्रकार मुकेश चंद्राकर का अस्थियां बिखरी मिलीं, विसर्जन से पहले टूटा मिला कलश
सबसे पहले तो घटिया सड़क- लवन-मरदा मुख्य सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनी सड़क है जो मुख्य हाईवे से कटकर लवन को मरदा से जोड़ती है। पिछले तीन-चार सालों में इस सड़क की दुर्गति हो गई है। कारण है भारी वाहन। इस सड़क पर लगातार रेत से भरी हाइवा,ट्रेलर एवं ट्रेक्टर चलती है जिस वजह से सड़क की हालत बद से बदतर हो गई है।
दूसरा कारण है प्रशासनिक लापरवाही- प्रशासन के पास गांव वालो की शिकायतों के बाद भी इन ओवरलोड करते भारी वाहनों के ख़िलाफ़ कोई कार्यवाही नहीं की जाती है जिससे ऐसे ठेकेदारों और गाड़ी मालिकों के हौसले बुलंदी पर पहुँच जाते हैं। सड़क को हीरोइनो के गालो के जैसे चिकना बनाने की बात करने वाले शासन-प्रशासन में बैठे लोग अपने जेब भरने लग जाते हैं तो सड़क की चिकनाई भूल जाते हैं।
ये भी पढ़ें: ज्यादा हेकड़ी में रहोगे तो बाहर फेंकवा देंगे, विवादित बयान पर मंत्री लखन लाल देवांगन ने दी सफाई
तीसरा कारण है आम जनता की नासमझी-आज सुबह जिन महिला का एक्सीडेंट में निधन हुआ उनका नाम मंगली बाई साहू उम्र 62 वर्ष है। वह ग्राम ससहा की निवासी हैं और छेरछेरा त्योहार मनाने अपने रिश्तेदार के यहाँ सिरियाडीह आई हुई थी। आज सुबह वापस अपने ग्राम जाने मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति के पीछे बैठ कर जा रही थी। रोड ख़राब होने के कारण ट्रेक्टर के पीछे पीछे चल रहे थे। उनके पीछे से भी एक ट्रेक्टर आ रहा था। पर उसी वक्त रास्ते में किसी आम जन ने गिट्टी रखी हुई थी, क्योंकि सड़क का इस्तेमाल निजी तरीके से करना तो हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है। मोटरसाइकिल चालक की गाड़ी जैसे ही गिट्टी में पड़ी तो लड़खड़ा गई। बैलेंस बिगाड़ने की वजह से पीछे बैठी मंगली बाई नीचे गिर गई और पीछे से आती ट्रेक्टर के चक्के के नीचे आ गई।