BHILAI NEWS. भिलाई के एक दवा कारोबारी से ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 82 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। भिलाई नगर पुलिस ने मामले पर तत्काल संज्ञान लेते हुए 47 लाख रुपए खाते में होल्ड कर दिए हैं। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है। वहीं, जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी बताया कि दवा कारोबारी एनपी गोपालन को एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग में निवेश करने का ऑफर मिला था। उसमें उसे अधिक मुनाफा देने का वादा किया गया था। इसके बाद लगातार फोन कर गुमराह भी किया जाने लगा।
ये भी पढ़ें: BJP नेता को जूतों का गुलदस्ता, कार्यकर्ताओं का ऐसा स्वागत…सोशल मीडिया में मचा रहा धमाल
शुरुआती निवेश पर मुनाफा मिलने से उनका विश्वास बढ़ा, फिर अपनी बचत से 82 लाख रुपए निवेश कर दिए। इसके बाद न तो उसे लाभ मिला और न उसके निवेश के पैसे लौटाए गए। जैसे ही उसे ठगी का एहसास हुआ, उसने हेल्पलाइन 1930 पर कॉल कर केस दर्ज कराया।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में प्रयोगशाला परिचारक के लिए 800 पदों पर होगी भर्ती, इस तारीख को होगा Exam
पुलिस ने शिकायत मिलते ही तत्काल कार्रवाई करते हुए संदिग्ध खातों से 47 लाख रुपए होल्ड करा दिए। साइबर क्राइम टीम ने बैंक खातों और संदिग्ध लेन-देन को ट्रैक किया है। पुलिस अपराधियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि साइबर ठगी के मामले में शिकायत कर जानकारी दी जाती है, इतनी जल्दी खाते हॉल होते हैं और न्यायालय के माध्यम से रकम वापसी हो जाती है। इसके अलावा भी ठगी करने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है।