DURG NEWS. दुर्ग जिले में दो निजी बैंकों के करीब 216 खातों को पुलिस ने सीज करवाया है। इन दोनों बैंकों में करीब 1 करोड़ 86 लाख रुपए के गलत ट्रांजेक्शन को केंद्रीय गृह मंत्रालय के समन्वय एप के द्वारा पकड़ा गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग के कर्नाटका बैंक में 111 और सुपेला के फेडरल बैंक में 105 खातों को सीज कर सभी के वैध दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। जिन लोगों के नाम से खाते चल रहे थे उनकी जानकारी इकट्ठी की जा रही है।
ये भी पढ़ें: सैनिक स्कूल में प्रवेश परीक्षा के लिए इस तारीख तक आवेदन सकेंगे स्टूडेंट्स, इस बार 300 अंकों का होगा Exam
एडिशनल एसपी अभिषेक झा ने जानकारी देते हुए बताया कि सुपेला के फेडरल बैंक और मोहन नगर थाना क्षेत्र के कर्नाटका बैंक में कुल 216 खातों में करीब 1 करोड़ 86 लाख रुपए का लेनदेन किया गया है। फिलहाल मामले की विवेचना की जा रही है।
ये भी पढ़ें: धर्मांतरण पर पंडित प्रदीप मिश्रा के बयान, कांग्रेस ने बताया बीजेपी का एजेंट, भाजपा ने लगाए पिछली सरकार पर गंभीर आरोप
यहां बताना लाजमी होगा कि लगातार ऑनलाइन सट्टा ऐप के द्वारा पूर्व में भी बैंक खातों को किराए पर लेकर खाते संचालन होने की पुष्टि होने पर कार्यवाही होते रही है। माना जा रहा है सीज किए ये सभी खातों में भी ऐसी ही किसी अवैध कारोबार के द्वारा डाली गई राशि है।
ये भी पढ़ें: कन्या छात्रावास में 11वीं की छात्रा बनी मां, शिक्षा विभाग में हड़कंप, छात्रावास अधीक्षिका निलंबित
प्राथमिक जानकारी के अनुसार सभी खाते सामान्य लोगों के नाम से खुले हुए हैं, जिनसे उस खाते के उपयोग से लेकर आई हुई राशि की जानकारी भी इकट्ठी कराई जा रही है। जांच पूर्ण होने के बाद ही कोई विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी। इस मामले में बैंक ने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखने से इनकार कर दिया है