NEW DELHI NEWS. वॉट्सएप (WhatsApp) लगातार अपने एप को अपडेट कर रहा है। इसी के साथ WhatsApp ने दस्तावेज (डॉक्यूमेंट) साझा करने को सरल बनाने के लिए एक नया फीचर पेश किया है, जिससे यूजर्स सीधे एप के अंदर दस्तावेज स्कैन कर सकते हैं। यह नई सुविधा iOS के नए WhatsApp अपडेट (वर्जन 24.25.80) के साथ कुछ यूजर्स के लिए उपलब्ध है। यह फीचर दस्तावेज साझा करने के मेनू में एकीकृत है।
रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट हो रहा है और आने वाले हफ्तों में इसे अधिक यूजर्स को उपलब्ध कराया जाएगा। WhatsApp में इस स्कैनिंग और भेजने की क्षमता के चलते यूजर्स को अब स्कैनिंग एप्स या प्रिंटर की आवश्यकता नहीं होगी। साथ ही स्कैन की गुणवत्ता स्पष्टता और पठनीयता के लिए डिजाइन किया गया है, जिससे पेशेवर दस्तावेज साझा करना संभव हो जाता है।
ये भी पढ़ें: पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, दिल्ली AIIMS में ली अंतिम सांस, PM मोदी, सोनिया गांधी समेत दिग्गज नेताओं ने जताया दुख
यह नया फीचर WhatsApp के लिए एक महत्वपूर्ण है, खासकर उन यूजर्स के लिए जिन्हें चलते-फिरते जल्दी दस्तावेज साझा करने की आवश्यकता होती है। यह फीचर विभिन्न एप्स के बीच स्विच करने की आवश्यकता को समाप्त करता है, जिससे यह दस्तावेज स्कैन, एडजस्ट और भेजने के लिए एक ऑल-इन-वन समाधान बन जाता है।
ये भी पढ़ें: CM साय ने की बड़ी घोषणा…छत्तीसगढ़ के स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल होगी गुरु गोविंद सिंह के वीर साहिबजादों के अमर बलिदान की कहानी
WhatsApp में इस स्कैनिंग और भेजने की क्षमता के चलते यूजर्स को अब स्कैनिंग एप्स या प्रिंटर की आवश्यकता नहीं होगी। साथ ही स्कैन की गुणवत्ता स्पष्टता और पठनीयता के लिए डिजाइन किया गया है, जिससे पेशेवर दस्तावेज साझा करना संभव हो जाता है।