BALOD NEWS. धर्म परिवर्तन के चलते एक और युवक ने बालोद में आत्महत्या कर ली है। युवक की पत्नी उसे ईसाइ धर्म अपनाने के लिए दबाव बना रही थी। मृतक गजेन्द्र देवांगन ने मौत से पहले दीवार पर एक सुसाइड नोट भी लिखा है। उसमें एक व्यक्ति का नाम और 50 हजार रुपये वापस नहीं करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ेंःहिस्ट्रीशीटर के फार्म हाउस पर प्रशासन का बुलडोजर वार, अवैध जमीन पर किया था कब्जा
बता दें, मामला बालोद थाना क्षेत्र का है। जहां बालोद के अर्जुंदा नगर के वार्ड नंबर-11 में गजेन्द्र देवांगन रहता था। गजेन्द्र देवांगन ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इसकी सूचना उसके परिजनों ने पुलिस को दी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारा है। साथ ही मृतक ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। सुसाइड नोट में युवक ने धर्म परिवर्तन का जिक्र करते हुए लिखा है कि उसकी पत्नी, सास, ससुर और साले का नाम लिखते हुए उन पर गंभीर आरोप लगाया है।
मृतक ने सुसाइड नोट में किसी व्यक्ति को 50 हजार रुपये देने की बात लिखी है और बताया है कि उसने पैसे वापस नहीं किया है। आत्महत्या का कारण धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाना बताया जा रहा है। मृतक ने 8 दिसंबर को इस बात की शिकायत पुलिस थाने में भी की थी। मृतक ने शिकायत पत्र में लिखा है कि उसका उसकी पत्नी से आए दिन विवाद होता रहता है और बच्चों वह छोड़कर बार-बार मायके चली जाती है। वह अपना धर्म परिवर्तन कर ईसाई धर्म को अपना चुकी है। इसको लेकर उसे आपत्ति है। सूचना दें कर युवक ने उचित कार्रवाई करने की मांग की थी।
ये भी पढ़ेंःरेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, स्पेशल ट्रेन दुर्ग-हटिया का किया गया विस्तार, जानें शेड्यूल
इसी तरह की हो चुकी है घटना
इसी तरह की एक घटना लगभग 1 माह पहले हुई थी। उस घटना में भी मृतक ने आत्महत्या का कारण धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाना बताया था। उसने भी पत्नी, सास-ससुर व साले पर आरोप लगाया था। धर्म परिवर्तन के नाम पर दबाव बनाकर परिवार के लोगों का दबाव बनाने से मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या की घटनाएं चिंता का विषय है।