AYODHYA NEWS. उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर कड़े अंदाज में दिखे। आज यानी 5 दिसंबर को अयोध्या में 43वें रामायण मेला की सीएम योगी ने उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अयोध्या में जो काम 500 साल पहले बाबर के सिपेहसालार ने किया था, यह आज संभल और बांग्लादेश में हो रहा है। योगी ने आरोप लगाया कि इन घटनाओं में शामिल उपद्रवियों का डीएनए एक ही है।
योगी ने कहा कि राम के प्रति श्रद्धा नहीं रखने वालों को दुश्मन की तरह त्याग देना चाहिए।योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संभल और बांग्लादेश की हिंसा की घटनाओं में शामिल उपद्रवियों का डीएनए एक है। यह बाबर के एक सिपेहसालार की तरह व्यवहार कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि प्रभु श्री राम ने भारत को जोड़कर रखा था।
ये भी पढ़ें: शेयर मार्केट में मोटा मुनाफा का झांसा देकर ठगे इतने करोड़, इन पैसों को USD-क्रिप्टोकरेंसी में बदलकर भेजा जा रहा विदेश…ऐसे हुई कार्रवाई
अयोध्या की धरती की पहचान भारत वर्ष में प्रभु राम के प्रति श्रद्धा की है। मैं आपसे यह कहना चाहता हूं कि उन लोगों को अपना कट्टर दुश्मन मानकर त्याग दें, जिनके अंदर भगवान राम और जानकी माता के प्रति श्रद्धा नहीं है। इसके अलावा भी कई मुद्दों पर विपक्ष पर निशाना साधा।