KAZAKHSTAN NEWS. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार को कजाकिस्तान में अजरबैजानी विमान हादसे के लिए अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलिएव से माफी मांगी है। इस विमान दुर्घटना में 38 लोगों की मौत और 29 लोग घायल हो गए थे। विमान ने बुधवार को अजरबैजान की राजधानी बाकू से चेचन्या की राजधानी ग्रोजनी जाने के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के कुछ देर बाद विमान ने अपना नियंत्रण खो दिया और अक्ताऊ की तरफ मुड़ गया था। विमान जब कजाकिस्तान में उतरने की कोशिश कर रहा था उसी दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
कजाकिस्तान विमान हादसे के लिए रूस ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इसके लिए माफी मांगी है। रूस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बुधवार को कजाकिस्तान के अक्ताउ में फ्लाइट J2-8243 क्रैश कर गया था। यह हादसा तब हुआ जब उसका एयर डिफेंस यूक्रेनी ड्रोन हमलों का जवाब दे रहा था। दवा किया जा रहा है कि रूप से मिसाइल के टुकड़े लगने से विमान की बॉडी में सुराख हो गे थे। इस हादसे में दो पायलट और क्रू मेंबर समेत 38 लोगों ने अपनी जान गवा दी थी।
Breaking: छत्तीसगढ़ में ED की कार्रवाई…पूर्व मंत्री कवासी के बेटे के घर समेत इन इलाकों में दबिश, दस्तावेज चल रही जांच
अजरबैजान एयरलाइंस की तरफ से सर्वे रिपोर्ट में दावा किया गया कि रूसी एयर डिफेंस ने गलती से सरफेस-टू-एयर मिसाइल सिस्टम से विमान पर हमला कर दिया था। वहीँ रूस ने पहले दुर्घटना के लिए यूक्रेन को जिम्मेदार ठहराया था लेकिन अजरबैजान एयरलाइंस की रिपोर्ट आने के बाद उसने अपनी गलती मान ली है। हालांकि, यूक्रेन ने पहले ही जांच की अपील करते हुए इन आरोपों को खारिज कर दिया था।
ये भी पढ़ें: CG के कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले…सरकार ने ट्रेवल अलाउंस सीधे तीन गुना बढ़ाया, जानिए अब कितना मिलेगा भत्ता
बता दें, क्रिसमस के दिन कजाकिस्तान के अक्टौ शहर के पास अजरबैजान एयरलाइंस का यात्री विमान क्रैश हो गया। दुर्घटना के सूचना मिलते ही आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंच गईं। इस विमान में 105 यात्री और 5 चालक दल के सदस्य सवार थे। विमान बाकू से उड़ान भरकर रूस के चेचन्या के ग्रोज्नी जा रहा था।