JAGDALPUR NEWS. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 15-16 दिसंबर दो दिन के छत्तीसगढ़ दौरे रहेंगे। इस दौरान वे पैरालिंपिक और बस्तर ओलिंपिक के समापन समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद वे तेलंगाना, महाराष्ट्र और आंध्रप्रदेश के साथ छत्तीसगढ़ के सरेंडर सौ नक्सलियों से बातचीत करेंगे। इससे पहले 13 और 14 दिसंबर को सौ से ज्यादा सरेंडर नक्सली लगातार दो दिनों तक बस्तर के धूर नक्सल प्रभावित गांवों में शांतिदूत बनकर जाएंगे। इस दौरान वे वहां के लोगों से बातचीत कर गांवों में शांति बहाल करने तथा राज्य सरकार की शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें नक्सल गतिविधियों से दूर रहने तथा नक्सलियों की मदद नहीं करने के लिए प्रेरित करेंगे।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित गांवों में शांतिदूत बनकर पहुंचने वाले सरेंडर नक्सलियों से बातचीत करेंगे। आत्मसमर्पित नक्सलियों में तेलंगाना के दस, महाराष्ट्र के दस, आंध्रप्रदेश के दस तथा बस्तर के सातो जिलों के 70 सरेंडर नक्सली शामिल हैं। इस दौरे के दौरान अमित शाह उनसे साथ हाईटी में भी शामिल होंगे। इस दौरान राष्ट्रीय मीडिया के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। बताया गया है कि शाह सुरक्षा बलों के कैंप में रात गुजारेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक शाह 15 दिसंबर को दोपहर दो बजे जगदलपुर पहुंचेंगे। जहां से वे इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम पहुंचेंगे और लगभग 20 हजार खिलाडि़यों से सुसज्जित बस्तर ओलिंपक के समापन समारोह में शिरकत करेंगे।
ये भी पढ़ें: Pushpa 2 की सफलता के बाद अब इस फिल्म में दिखेंगी रश्मिका मंदाना, सलमान खान के साथ करेंगी रोमांस
इसके बाद शाह आमचो बस्तर क्लब में मांझी चालकी, छत्तीसगढ़, असम और अन्य राज्यों के पुनर्वासित नक्सलियों से बातचीत करेंगे। इसके बाद शाह इसी क्लब में ट्रुप कमांडरों और कर्मियों के साथ बातचीत करेंगे। शाह पुलिस कर्मियों के साथ रात्रि भोज करेंगे। वहीं दूसरे दिन सुबह नौ बजे अमर वाटिका एवं शहीद स्तंभ में पुष्पांजलि अ करेंगे औरशहीद परिवार के सौ सदस्यों से बातचीत करेंगे। अमर वाटिका में वृक्षारोपण के बाद शाह जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।