RAIPUR NEWS. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंह देव ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने वाजपेयी के व्यक्तित्व और नीतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि देश को उनके खुलेपन और दूरदर्शी दृष्टिकोण की आवश्यकता है।
सिंह देव ने एएनआई से बातचीत में कहा, “मैं सभी देशवासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं देता हूं। आज भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं जयंती है। मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। वे ऐसे नेता थे जो विपक्ष में रहते हुए भी सभी के लिए स्वीकार्य थे। उनकी नीतियां और स्वभाव हमारे देश को प्रेरित करते हैं। आज के नेताओं को ऐसे विचार अपनाने चाहिए जो देश को एकजुट कर सकें और आगे ले जा सकें।”
ये भी पढ़ें: क्रिसमस के दिन बड़ा हादसा…110 यात्रियों को लेकर जा रही फ्लाइट क्रैश, इतने लोगों की मौत की आशंका
बता दें कि आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 100वी जयंती का दिन है। पूरे देश में आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती धूमधाम से मनाई गई। भारतीय जनता पार्टी 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में हर वर्ष मानती है। इस अवसर पर पक्ष विपक्ष के तमाम नेताओं सहित भाजपा के भी वरिष्ठ नेताओं ने अटल बिहारी वाजपेई को लेकर तमाम तरह की प्रतिक्रिया दी है और उन्हें एक आदर्श नेता के रूप में स्थापित किया है।
ये भी पढ़ें: काम से लौटने पर नहीं दिया खाना, मोबाइल देखने में व्यस्त थी पत्नी, गुस्साए पति ने बालकनी से फेंका