NEW DELHI NEWS. एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेनिया ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया। मेजबान टीम को जीत के लिए 19 रनों की जरूरत थी, जो उसने आसानी से बिना विकेट खोए बना लिए। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-1 की बराबरी कर ली है। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने जीत हासिल की थी। अब ऑस्ट्रेलिया ने बराबरी कर ली है। एडिलेड टेस्ट के बाद WTC Points Table में बड़ा फेरबदल हुआ।

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत से नंबर-1 का ताज छीन लिया। कंगारू टीम 60.71 प्रतिशत अंक के साथ पहले पायदान पर पहुंच गई है। वहीं, करारी हार के साथ ही टीम इंडिया को तगड़ा नुकसान झेलना पड़ा है। भारतीय टीम ने बादशाहत गंवा दी और टॉप-2 से भी बाहर हो गई। इस हार के साथ भारतीय टीम 57.29 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे पायदान पर खिसक गई है। साउथ अफ्रीका 59.26 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद है।
ये भी पढ़ें: फिर बस्तर आएंगे अमित शाह…नक्सली लीडर हिड़मा के गांव जाएंगे, जवानों से मिलेंगे, साथ में खाना भी खाएंगे

इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी और सिर्फ 180 रन ही बना पाई थी। ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड के शानदार शतक के दम पर पहली पारी में 337 रन बना भारत पर 157 रनों की बढ़त ली। भारतीय बल्लेबाज दूसरी पारी में भी फेल हुए और सिर्फ 175 रन बना पाए जिसके कारण मेजबान टीम को बहुत ही कम टारगेट मिला जो उसने आसानी से हासिल कर लिया।
ये भी पढ़ें: शेयर ब्रोकर गौरव केडिया को कोलकाता से गिरफ्तार, ब्लैक मनी को शेयर मार्केट में लगाता था, ED ने ऐसे पकड़ा

इसी के साथ ऑस्टेलिया ने एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट मैचों में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा है। इस मैदान पर डे-नाइट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को अभी तक हार नहीं मिली है। इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने आठ डे-नाइट टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें सभी में जीत हासिल की है। ये वही मैदान है जहां टीम इंडिया अपने पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर बुरी तरह से हारी थी और दूसरी पारी में सिर्फ 36 रनों पर ढेर हो गई थी जो उसका टेस्ट की एक पारी में सबसे कम स्कोर है। इस बार भी इस मैदान पर भारत को जीत नहीं मिली।
रोहित शर्मा ने कहा- हमारे लिए निराशाजनक हफ्ता रहा
यह हमारे लिए निराशाजनक हफ्ता रहा है, हम अच्छा नहीं खेले और ऑस्ट्रेलिया ने हमसे बेहतर खेल दिखाया। हम मौके भुना नहीं सके। पर्थ में जो किया वह खास था। हम उसे दोहराना चाहते थे, लेकिन हर टेस्ट मैच की अपनी चुनौतियां होती हैं। हम गाबा टेस्ट का इंतजार कर रहे हैं। वहां की कुछ शानदार यादें हैं। हम अच्छी शुरुआत करना और अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं।
पैट कमिंस ने कहा- स्टार्क अद्भुत हैं, हेड ने बदला रुख
यह एक शानदार सप्ताह रहा। पर्थ में हम वे टीम नहीं थे, जो हम बनना चाहते हैं, लेकिन यहां प्रदर्शन अच्छा रहा। कुछ विकेट लेना भी अच्छा लगा। स्टार्क अद्भुत हैं। वह इसे एक दशक से भी ज्यादा समय से कर रहे हैं। मैं खुद को बहुत भाग्यशाली और सम्मानित महसूस करता हूं। हेड को बल्लेबाजी करना बहुत पसंद है। जब हेड बल्लेबाजी करने आए, तो मैच किसी भी तरफ जा सकता था, लेकिन उन्होंने खेल का रुख बदल दिया।




































