AHMEDABAD NEWS. गुजरात के सूरत से एक अनोखा मामला सामने आया है। जहाँ मयूर तारापारा नाम के व्यक्ति ने पुलिस में उसकी उंगलियां गायब होने की शिकायत दर्ज कराई है। मयूर ने बताया की वह बेहोश हो गया था और जब उसे होश आया तो उसके हाथ की चार उंगलियां कटी हुईं थीं। गुजरात पुलिस ने इस मामले में जाँच के बाद चौकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि मयूर ने काम के दबाव से तंग आकर खुद ही अपनी उंगलियां काट ली थी।
जानकारी के अनुसार मयूर अपने एक रिश्तेदार की दुकान में कम्प्यूटर ऑपरेटर का काम करता था। लेकिन उसे यह काम बिलकुल भी नहीं पसंद था। इसके चलते उसने अपनी ही उंगलियां काट कर झूठी कहानी बना दी। बता दें, मामला 8 दिसंबर को मयूर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके बाये हाथ की उंगलियां गायब हो गईं हैं। उसके बताया कि घटना वाली रात वह एक दोस्त का इंतजार कर रहा था। लेकिन जब उसका दोस्त नहीं आया तो वो घर लौटने लगा। लेकिन इसी दौरान उसे चक्कर आ गया और वो बेहोश हो गया। और जब होश आया तोउसके बाये हाथ की चार उंगलियां कटी हुई थी।
ये भी पढ़ें: नक्सलियों के गढ़ में अमित शाह बोले- इस तारीख से पहले नक्सल मुक्त होगा छत्तीसगढ़, नक्सली विकास से जुड़ें
मयूर ने पुलिस को बताया कि उसने अपने दोस्त को घटना के बारे में बताया था । वह उसे हॉस्पिटल में ले गया। जहाँ डॉक्टरों ने उसका इलाज किया और अस्पताल से उसी दिन छुट्टी मिल गई थी। । पुलिस ने जब मयूर द्वारा बताई गई जगह पर जांच की तो खून के निशान और दूसरे सबूत नहीं मिले। इससे पुलिस को मयूर की पर संदेह हो गया।
ये भी पढ़ें: सुकमा में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, विस्फोटक के साथ 9 नक्सली गिरफ्तार, पांच ने किया सरेंडर
डीसीपी भावेश रोजिया ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मयूर तारापारा अपने एक रिश्तेदार की दुकान में काम किया करता था लेकिन उसे यह काम पसंद नहीं था। असल में वो अपने पिता के दबाव में यह काम कर रहा था। उसने अपनी उंगलियां काटने की बात स्वीकार कर ली है। उसने योजनाबद्ध तरीके से इस काम को अंजाम दिया। इसके लिए उसने पहले एक चाकू खरीदा था।
जांच के दौरान पुलिस ने मोबाइल लोकेशन का डेटा चेक किया। फोरेंसिक टीम की भी सहायता ली गई। मयूर के कबूलनामे की पुष्टि जाँच में हो गई है। मीडिया से बात करते हुए मयूर ने कहा कि मुझे नहीं पता कि मैंने ऐसा क्यों किया।