अभय तिवारी
BALODA BAZAR. शहीद वीर नारायण की भूमि सोनाखान से एक विचलित करने वाला मामला सामने आया है। 15 दिसंबर के दिन कक्षा 10वी के छात्राओं द्वारा कक्षा 9 के एक छात्र को बेरहमी से पीटा गया। हॉस्टल अधीक्षक ने मामले को दबाने की कोशिश की एवं संबंधित अधिकारी को इस मामले की जानकारी नहीं दी है।
मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर की पिटाई
मामला कुछ इस प्रकार है कि कक्षा 10वी के कुछ छात्राओं ने ग्राम कोर्राडीह निवासी कक्षा 9वी के एक युवक पर 15 दिसंबर को मोबाइल चोरी करने का आरोप लगाया गया। सबसे पहले तो हम बता दें कि छात्रावास में मोबाइल रखने की अनुमति नहीं है। इसके बाद जब युवक ने चोरी के आरोप से इंकार किया तो उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी गई। पिटाई के निशान उसके पूरे शरीर में दिख रहे हैं। युवक के सिर में भी चोट के निशान है एवं खून के धब्बे देखे जा सकते हैं।
हॉस्टल अधीक्षक बेख़ौफ़, कलेक्टर से शिकायत करने की दी चुनौती
छात्र की पिटाई होने के बाद हॉस्टल अधीक्षक ने बड़ी चालाकी से घायल छात्र का इलाज सोनखान स्थित सरकारी अस्पताल में ना कराकर कहीं अन्य प्राइवेट क्लिनिक में कराया गया। हॉस्टल अधीक्षक मामले को दबाना चाहते थे। मामले की जानकारी होने पर कुछ स्थानीय पत्रकारो ने जब हॉस्टल अधीक्षक मिश्रा से संपर्क किया तो उन्होंने सवालों को पहले तो टालने की कोशिश की, फिर झल्लाते हुए कलेक्टर के पास जाकर शिकायत करने की बात कही। इस संबंध में गिरौद एसडीएम रामरतन दुबे से घटना की जानकारी पूछी गई तो उन्होंने बताया कि तहसीलदार को जांच करने का निर्देश दे दिया गया है वह जाकर जांच करेंगे।