DURG NEWS. दुर्ग जिले से एक अजीब मामला सामने आया है। यहां के आरपीएफ में पदस्थ एएसआई को सस्पेंड करने का मामला सामने आया है। दरअसल, दुर्ग आरपीएफ में पदस्थ एक एएसआई के घर शादी थी, जिसके कारण वह छुट्टी में था। घर में काम ज्यादा होने की वजह से ASI ने एक दिन की अतिरिक्त छुट्टी ली और इसकी सूचना बकायदा अपने सीनियर अधिकारियों को दी।
इसके बावजूद भी वाट्सअप मैसेज भेजकर एएसआई को सस्पेंड किए जाने का फरमान जारी कर लिया। इतना ही नहीं एएसआई सस्पेंशन के दौरान अपने घर भी न आ सके इसके लिए उसे हाजरी के लिए दल्लीराजहरा में उपस्थित होने कहा गया। सूत्र बताते है कि उक्त एएसआई ने सिर्फ एक दिन की अतिरिक्त सूचना ली थी।
ये भी पढ़ें: Allu Arjun को जेल में बितानी पड़ी रात, रिहा होते ही मांगी माफी, कहा- घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी, उसके लिए हमें खेद है…पढ़ें पूरी खबर
आरपीएफ के उच्च अधिकारियों के ऐसे कई मामले पहले भी सामने आ चुके है, जिसमें अपनी ड्यूटी के बाद लाठी न रखने पर भी सैलरी काटने जैसे मामले बिलासपुर जोन से पिछले दिनों आए थे। लेकिन उक्त स्टॉफ ने अपनी समस्या आईजी के समक्ष रखी, जिसके बाद उसकी समस्या का समाधान हुआ था। अब देखना है कि एएसआई का सस्पेंसन रहता है।