BIJAPUR NEWS. तेलंगाना पुलिस ने छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर बड़ी सफलता हासिल करते हुए सात माओवादियों को एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। यह मुठभेड़ मुलुगु जिले के एतुरागारम के जंगलों में हुई। मुलुगु के एसपी डॉ. सबारिश ने यह जानकारी दी। पुलिस ने माओवादियों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि तेलंगाना पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ मुलुगु जिले के एतुरंगारम मंडल के चलपाका इलाके के जंगलों में रविवार सुबह हुई। इस मुठभेड़ में येलांदु-नरसमपेट इलाके की कमेटी के कमांडर बदरु उर्फ पापन्ना के मारा गया है। हालाकि इस मुठभेड़ को लेकर अभी तक पुलिस प्रशासन की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। मारे गए नक्सलियों में कुरसेम मंगू उर्फ़ भादरू उर्फ़ पापन्ना , 35 yrs, TSCM, Secretary AK- 47 Rifle। ईगोलापू मल्ला उर्फ़ मधु , DVCM, Mahadevpur AC, AK-47 Rifle, मुस्सेकी देवल @ करुणाकर, ACM, 22 yrs, मुस्सेकी जमुना ACM, 23 yrs, जयसिंह , किशोर के नाम शामिल हैं।
वहीं DRG बीजापुर और BDS बीजापुर की संयुक्त टीम माओवादी विरोधी अभियान पर गोरना, मनकेली, इशुलनार की ओर निकली थी। सर्चिंग के दौरान गोरना- मनकेली रोड पर डी-माईनिंग के दौरान बीडीएस बीजापुर की टीम द्वारा 05-05 किग्रा का 03 IED बरामद किया गया। माओवादियों के द्वारा IED पगडंडी कच्चे मार्ग पर रोड लगाये गये थे। IED प्रेशर स्विच सिस्टम से लगाया गया था।
थोड़ी दूर आगे माओवादियों के द्वारा मार्ग पर ही 10 किग्रा का IED प्लांट किया गया था। यह पहली बार ही है जब माओवादियों ने IED के साथ जिंदा HE बम को प्लांट किया गया था, जो काफी शक्तीशाली था। डीआरजी बीजापुर एवं बीडीएस बीजापुर की टीम द्वारा माओवादियों के नापाक मंसूबों को विफल करते हुए बड़ी ही सूझबूझ, सावधानी एवं सतर्कता पूर्वक मौके से 04 IED को सुरक्षित निष्क्रिय एवं नष्ट किया गया।