RAIPUR NEWS. प्रयागराज में महाकुंभ मेला इस साल 13 जनवरी से 26 फरवरी तक लगने जा रहा है। इसके लिए जोर-शोर से तैयारी भी शुरू कर दी गई है। दरअसल, दुर्ग से प्रयागराज के लिए एकमात्र ट्रेन सारनाथ एक्सप्रेस को दो महीने तक अल्टरनेट के तौर पर रद्द कर दिया था। रेलवे ने उत्तर-भारत में पड़ने वाले घने कोहरे का हवाला देकर हर साल की तरह इस साल भी कैंसिल किया था, लेकिन इस साल प्रयागराज में महाकुंभ मेला लगने जा रहा है। इसके चलते सारनाथ एक्सप्रेस को चलाने के लिए विरोध शुरू हो गया। इसके बाद रेलवे इसे बहाल कर दिया।
दरअसल, छत्तीसगढ़ सहित देश विदेश के श्रद्धालु बड़ी संख्या में गंगा स्नान करने के लिए वहां जाते हैं। सारनाथ के रद्द होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि रायपुर से प्रयागराज जाने के लिए तीन माह की लंबी वेटिंग चल रही है। यात्रियों ने रेलवे के इस फैसले का विरोध शुरू कर दिया था। उसके बाद रेलवे ने 17 दिसंबर से नियमित चलाने का निर्णय लिया है। वर्तमान में टिकट बुकिंग के लिए छपरा से आने वाली ट्रेन का रेलवे ने विंडो खोल दिया है। शनिवार को बिलासपुर से भी विंडो खोलने की तैयारी है। इससे प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
ये भी पढ़ें: विवाद के बाद पत्नी को चाकू मारा, फिर खुद घर में लगा दी आग, झुलसने से जिंदा जला पति…जानिए पूरा मामला
छत्तीसगढ़ के इन स्टेशनों से गुजरती है सारनाथ एक्सप्रेस
छत्तीसगढ़ में एकमात्र सारनाथ एक्सप्रेस ऐसी ट्रेन है, जिसकी सुविधा यात्रियों को नैनी, प्रयागराज, बनारस और गया तक मिल जाती है। यह ट्रेन प्रदेश के दुर्ग से रवाना होकर भिलाई, रायपुर, भाटापारा, उसलापुर, पेंड्रा स्टेशन में रुकती है। इन स्टेशनों में ट्रेनों का स्टॉपेज होने के बावजूद प्रदेश के सभी जिले बिलासपुर, मुंगेली, बेमेतरा, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर- चांपा सहित अन्य जिले से बड़ी संख्या में यात्री सारनाथ एक्सप्रेस में सफर करने के लिए पहुंचते हैं। रेलवे ने सारनाथ एक्सप्रेस को 2 दिसंबर से 27 तक रद्द कर दिया था।
ये भी पढ़ें: फ्लैट में मिली पूर्व OpenAI रिसर्चर की डेड बॉडी, कंपनी पर लगाय थे कॉपीराइट उल्लंघन के गंभीर आरोप