BOLLYWOOD NEWS. बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2: द रूल को एक महीने पूरा होने वाला है। इसके बाद भी यह सिनेमाघरों में अपना जलवा दिखा रहा है। अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल स्टारर इस फिल्म ने चौथे वीकेंड पर भी खूब कमाई की है। सुकुमार निर्देशित पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रही है। इस फिल्म ने इतिहास रचते गुए सभी बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है। पुष्पा 2 चौथे वीकेंड पर भी फायर नहीं वाइल्ड फायर साबित हुई है। यहां तक कि 25 दिन पुरानी इस फिल्म ने 6 दिन पहले रिलीज हुई वरुण धवन की बेबी जॉन को बुरी तरह धो दिया है और चौथे संडे को भी जबरदस्त कलेक्शन कर लिया है।
Pushpa 2 की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 725.8 करोड की कमाई की थी। वहीं दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 264.8 करोड़ और तीसरे हफ्ते में फिल्म ने 129.5 करोड़ की कमाई की। वहीं पुष्पा 2: द रूल ने 23वें दिन 8.75 करोड़ और 24वें दिन 12.5 करोड़ का कलेक्शन किया। इसी के साथ अब फिल्म की रिलीज के 25वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार पुष्पा 2: द रूल ने रिलीज के 25वें दिन 28 फीसदी की तेजी के साथ 16 करोड़ का कारोबार किया है।
ये भी पढ़ें: भिलाई में कृष्णा पब्लिक स्कूल के प्रबंधकों के खिलाफ मामला दर्ज, नगर निगम के कर्मचारी और अधिकारी पर भी FIR
इसी के साथ पुष्पा 2: द रूल की 25 दिनों की कुल कमाई अब 1157 करोड़ रुपये हो गई है। इसमें फिल्म ने 25 दिनों में तेलुगु में 324.99 करोड़, हिंदी में 753.9 करोड़, तमिल में 56.75 करोड़, कन्नड़ में 7.6करोड़ और मलयालम में 14.11 करोड़ का कारोबार किया है। पुष्पा 2: द रूल बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। फिल्म की कमाई में चौथे वीकेंड भी तेजी देखी गई और जबरदस्त कलेक्शन के साथ ये 11 सौ 50 करोड़ के पार हो गई है।
ये भी पढ़ें: अजरबैजानी फ्लाइट क्रैश के लिए व्लादिमीर पुतिन मांगी माफी, यूक्रेनी ड्रोन हमलों का जवाब दे रहा था रूसी एयर डिफेंस
अब ये 1200 करोड़ का आंकड़ा छूने की और बढ़ रही है। फिल्म जिस रफ्तार से कमाई कर रही है उसे देखते हुए लग रहा है कि चौथे हफ्ते में फिल्म से मील का पत्थर भी पार कर लेगी और ऐसा करने वाली पहली फिल्म बन जाएगी। फिलहाल हर किसी की निगाहें बॉक्स ऑफिस पर हैं देखने वाली बात होगी कि पुष्पा 2: द रूल चौथे हफ्ते में कैसा परफॉर्म करती है।