ABHANPUR NEWS. अभनपुर से विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। परसदा मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक राजन बघेल द्वारा (BEO) धनेश्वरी साहू के साथ मारपीट और गाली-गलौज करने का आरोप है। प्रधान पाठक का CR में मार्किंग को लेकर BEO से विवाद हो गया जिसके बाद उसने BEO का गला दबाने की भी कोशिश की। घटना के बाद BEO ने अभनपुर थाने में प्रधान पाठक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी प्रधान पाठक को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मामले जी जाँच की जा रही है।

ये भी पढ़ेंः ललितपुर के ठगों के चक्कर में बॉलीवुड स्टार श्रेयस तलपड़े भी फंसे, ED ने दर्ज किया केस
जानकारी के अनुसार सोमवार को प्रधान पाठक राजन बघेल अपने CR में श्रेणी की मार्किंग करवाने के लिए अभनपुर स्थित BEO कार्यालय आए थे। इसी बीच मार्किंग को लेकर वो BEO धनेश्वरी साहू से बहस करने लगे। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि प्रधान पाठक गाली-गलौज करते हुए फाइलों को टेबल पर पटकने लगे। इतना ही नहीं उन्होंने BEO मारपीट भी की और उनका गला भी दबाया।

विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) कार्यालय के कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है। BEO धनेश्वरी साहू ने अभनपुर थाना में प्रधान पाठक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराइ है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 115(2), 296 और 351(2) के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी प्रधान पाठक को गिरफ्तार कर लिया है।





































