KONDAGAON NEWS. कोण्डागांव के चिखलपुटी स्थित नवनिर्मित पुलिस लाइन मैदान में कांकेर, नारायणपुर और कोण्डागांव जिलों के लिए 714 आरक्षक पदों की भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन पुनः शुरू हो गया है। लगातार बारिश के कारण 25 और 26 दिसंबर को स्थगित हुई परीक्षा की तिथियां परिवर्तित कर नई तिथियों पर परीक्षा आयोजित की जा रही है।
ये भी पढ़ें: पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, दिल्ली AIIMS में ली अंतिम सांस, PM मोदी, सोनिया गांधी ने जताया दुख
लगातार दो दिनों तक खराब मौसम के कारण बाधित हुई भर्ती प्रक्रिया 27 दिसंबर से पुनः प्रारंभ हो गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेंद्र देव पटेल ने बताया कि आज शारीरिक दक्षता परीक्षा में 1700 से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया।
ये भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड यूजर्स की छोटी सी लापरवाही करा सकती है बड़ा नुकसान, सुप्रीम कोर्ट ने किया बड़ा बदलाव
आपको बता दें कि, परीक्षा स्थगित होने और नई तिथियों की अनिश्चितता से नाराज कुछ अभ्यर्थियों ने 25 दिसंबर को पुलिस लाइन के सामने नेशनल हाईवे-30 पर सांकेतिक प्रदर्शन किया था। हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने तत्काल हस्तक्षेप करते हुए प्रदर्शनकारियों को समझाइश दी, जिसके बाद स्थिति सामान्य हो गई
ये भी पढ़ें: पूर्व PM मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार कल, दी जाएगी 21 तोपों की सलामी