NEW DELHI NEWS. संभल और अडानी मुद्दा एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल, संसद के शीतकालीन सत्र का आज यानी 5 दिसंबर को नौवां दिन है। आज भी कई अहम बिल सदन में चर्चा के लिए रखे जाएंगे। इसके अलावा संभल मुद्दे पर विपक्ष हंगामा भी कर सकता है। कांग्रेस सांसद काले रंग की जैकेट पहनकर प्रदर्शन कर रहे हैं, जैकेट पर लिखा है कि मोदी अदानी एक हैं। बता दें कि मंगलवार को राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान कई बार हंगामा देखने को मिला
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा शीतकालीन सत्र में भाग लेने के लिए संसद पहुंचीं। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और प्रियंका को कल उत्तर प्रदेश के हिंसा प्रभावित संभल जाते समय रोक दिया गया था। इसकी उन्होंने आलोचना की है। संसद पर इंडिया अलायंस के विरोध प्रदर्शन से टीएमसी और एसपी के गायब होने पर राम गोपाल यादव ने कहा कि हम विरोध में कहां साथ नहीं हैं? हम साथ हैं।
ये भी पढ़ें: प्रदेश में आरक्षक भर्ती पर लगी रोक हटी, हाईकोर्ट ने कहा सभी पुलिसकर्मियों के बच्चों को छूट देना गलत
बता दें कि लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार को प्रियंका गांधी और कुछ अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ संभल के लिए निकले थे, लेकिन उन्हें गाजीपुर बॉर्डर से आगे नहीं जाने दिया गया. इसे लेकर विपक्षी दलों ने मंगलवार को सदन का वॉकआउट भी किया था। ऐसे में हो सकता है कि इसे लेकर आज भी हंगामा हो। इससे पहले आठवें दिन कई नए बिल संसद में पेश किए गए, तो कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।
ये भी पढ़ें: साइबर भवन का उद्घाटन… CM साय ने कहा-साइबर अपराध सबसे बड़ी चुनौती, जागरूकता और तकनीकी दक्षता का होना आवश्यक
लोकसभा में 100 साल पुराने बॉयलर एक्ट को बदलने के लिए एक विधेयक को मंजूरी दे दी गई। सात अपराधों को अपराध से मुक्त करने और व्यापार करने में आसानी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लाए गए इस विधेयक को उच्च सदन में ध्वनि मत से मंजूरी दे दी गई। इसके अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत-चीन संबंधों में हाल के घटनाक्रमों पर राज्यसभा में एक बयान दिया। मंगलवार को मंत्री ने लोकसभा को बताया कि हाल के दिनों में भारत-चीन संबंधों में सुधार हुआ है।