DONGARGAON (RAJNANDGAWN) NEWS. ठगी की वारदात आम हो चुकी है लगातार सरकार और विभिन्न संस्थाओं द्वारा आम जनों इससे बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं लेकिन नतीजा बेहतर नही आ रहा है। कुछ इसी तरीका का मामला डोंगरगांव में देखने को आया है। नाइजीरियन ठग ने युवती को शादी का झांसा देकर 15 लाख 72000 की ठगी की है।
पुलिस ने बताया कि सायबर ठग नाईजीरियन (मूल निवासी घाना गणराज्य) जॉनसन सेमुअल अपनी भारतीय महिला सहयोगी के साथ मिल कर दिल्ली से ठगी करता है। Shadi.com में आलोक देशपांडे नाम से प्रोफाइल बना कर युवतियों और महिलाओं को ठगी का शिकार बनाता है। युवतियों को यूनाईटेड किंगडम मे कार्यरत होने की बात कहता है । ठगी के लिए बिजनेस में घाटा और नौकरी छूट जाने की बात कह कर युवतियों से मोटी रकम आनलाइन ट्रांसफर करवाता है।
ये भी पढ़ें: नक्सलियों के गढ़ में अमित शाह बोले- इस तारीख से पहले नक्सल मुक्त होगा छत्तीसगढ़, नक्सली विकास से जुड़ें
वीजा हो गया है एक्सपायर
पुलिस को जांच में पता चला कि आरोपी का वीजा एवं पासपोर्ट की वैधता समाप्त हो चुकी है। इसके बाद भी दिल्ली में अवैधानिक तरीके से रह रहा है। आरोपी को पुलिस ने दिल्ली के तिलकनगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। 12.12.2024 को न्यायालय तीसहजारी कोर्ट नई दिल्ली में पेश कर ट्रांजिट रिमाण्ड लेकर राजनांदगांव लाया गया है।
ये भी पढ़ें: 5000 रुपये बचाकर आप भी बन सकते हैं लखपति, यहां करना होगा इन्वेस्टमेंट
ये भी पढ़ें: युवक ने खुद ही काट ली अपनी चार उंगलियां, वजह जानकर पुलिस भी रह गई हैरान
पुलिस कर रही है पूछताछ
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, एसडीओपी डोंगरगांव दिलीप सिंह सिसोदिया, थाना प्रभारी डोंगरगांव उपेन्द्र कुमार शाह एवं सायबर प्रभारी निरीक्षक विनय पम्मार ने बताया कि प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना डोंगरगांव में अपराध क्रमांक 189/2024 धारा 318 (4) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। विवेचना के दौरान shadi.com की प्रोफाईल आईडी, मोबाईल धारक का पतासाजी किया गया। आरोपी का मोबाईल धारक का लोकेशन दिल्ली तिलक नगर होना पाया गया। मौके पर ठगी में उपयोग किये गये 01 नग लैपटाप एवं 04 नग मोबाईल पेश मिले हैं । महिला सहयोगी के 50 प्रतिशत कमीशन के साथ ठगी करते थे। साथ ही साथ ठगी का पैसा खातों में आने पर ए.टी.एम. से निकाल कर खर्च करते थे।