WHATSAPP NEWS FEATURE NEWS. व्हाट्सएप के यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए कंपनी कई सारे नए और तगड़े फीचर लेकर आ रहा है। अभी तक तो अन्य सोशल एप्स की तुलना में व्हाट्सएप में लगभग हर तरह के फीचर शामिल हो गए है। वहीं इस बार कंपनी ने कुछ अलग फीचर लाने का सोचा है। इस फीचर के माध्यम से व्हाट्सएप से अन्य एप्स पर भी मैसेज किया जा सकेगा। इस पर कंपनी ने काम करना भी शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ेंःWhatsApp कर रहा इस feature में थोड़ा बदलावा, अब होगा chat list ज्यादा अच्छे से manage
बता दें, व्हाट्सएप में मेटा एआई, स्टेटस विजिबलिटी, वीडियो कॉल में बेस्ट क्वालिटी, स्टेटस में टैग करने सहित न जाने कितने सारे अच्छे और बेहतर फीचर दिए है। अब कंपनी नए फीचर पर काम कर रही है। अब व्हाट्सएप के माध्यम से कंपनी दूसरे एप्स पर मैसेज भेजने का फीचर भी लेकर आने वाली है। इससे यूजर्स को काफी मजा आएगा और यूजर एक्सपीरियंस भी बढ़ेगा। कंपनी इसे व्हाट्सएप के नए बीटा फॉर एंड्रॉयड 2.24.25.20 में लेकर आ रही है। इस नए वर्जन में यूजर्स को जल्द ही यह फीचर मिलने वाला है।
ऐसा होगा नया फीचर
व्हाट्सएप में नया फीचर काफी काम का होने वाला है। इसके लिए व्हाट्सएप के बॉटम बार में दूसरे एप्स के साथ कॉन्टेंट को शेयर करने का ऑप्शन दिया जाएगा। यह फीचर अभी तक डेवलपिंग फेज में है और अभी इसकी बीटा टेस्टिंग चल रही है।
ये भी पढ़ेंःअब तुरंत एडिट हो जाएगा PDF फाइल, कोई चार्ज भी नहीं लगेगा…जानें पूरा प्रोसेस
इंस्टाग्राम व फेसबुक में कर सकेंगे पोस्ट
व्हाट्सएप अभी इस नए फीचर पर काम कर रहा है लेकिन जल्द ही यह फीचर यूजर्स को यूज करने के लिए मिलेगा। इस नए फीचर में अन्य एप्स जैसे इंस्टाग्राम व फेसबुक पर तुंरत ही पोस्ट करने का ऑप्शन देगा। इसके लिए इंटीग्रेशन के साथ यूजर इन एप्स के लिए स्टोरी आराम से क्रिएट कर पाएंगे। किसी भी मैसेज, फोटो, वीडियो या जीआइए। को सलेक्ट करने पर यूजर को इन्हे इंस्टा या फेसबुक स्टोरी में तुरंत पोस्ट करने का ऑप्शन मिलेगा। इसके लिए मोर ऑप्शन दिया जाएगा। जिससे आसानी से दूसरे एप्स पर व्हाट्सएप से मैसेज सेंड कर सकेंगे।