WHATSAPP NEW UPDATE NEWS. सोशल मीडिया के बारे में जब भी बात होती है तो सबसे पहले व्हाट्सएप का नाम सामने आता है। इसके यूजर्स की संख्या इतनी ज्यादा बढ़ रही है कि कंपनी ने कई सारे फीचर भी लगातार अपडेट करना शुरू कर दिया है। हर रोज ही व्हाट्सएप में यूजर्स को कुछ ना कुछ नया देखने को मिल रहा है। हाल ही में व्हाट्सएप के लुक को कंपनी बदलेगी इसकी जानकारी मिली। अब व्हाट्सएप ने ग्रुप चैटिंग से जुड़ा एक फीचर लेकर आने का सोचा है। इस फीचर के माध्यम से यूजर्स को झट से पता चल जाएगा कि कितने मेंबर ऑनलाइन है।
बता दें, वैसे तो व्हाट्सएप के फीचर की गिनती की जाए तो समझ ही नहीं आएगा कि कितने सारे फीचर व्हाट्सएप ने दिए है। लगातार आ रहे नए फीचर यूजर्स को खूब पसंद आ रहे हैं। इसे यूज कर अपने काम को आसानी से कर भी रहे हैं। वहीं इस बार कंपनी ने ग्रुप चैटिंग से जुड़ा फीचर देने काम शुरू कर दिया है। इस फीचर में यूजर्स को आसानी से इस बात का पता चल जाएगा कि कितने लोग ऑनलाइन है।
ये भी पढ़ेंःअब तुरंत एडिट हो जाएगा PDF फाइल, कोई चार्ज भी नहीं लगेगा…जानें पूरा प्रोसेस
इंडिविजुअल चैट्स नहीं करना होगा ओपन
वैसे तो व्हाट्सएप में किसी को ऑनलाइन है या नहीं इसकी जानकारी के लिए इंडिविजुअल चैट्स को ओपन करना होता था लेकिन इस नए फीचर से यूजर्स को इंडिविजुअल चैट्स को ओपन करने की जरूरत ही नहीं होगी। कितने मैंबर ऑनलाइन है इसकी जानकारी आसानी से मिल जाएगी। साथ ही स्टेटस भी चेक करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। नया फीचर ग्रुप के नाम के नीचे की ऑनलाइन मेंबर की संख्या दिखा देगा।
ये भी पढ़ेंःपुष्पा 2 के मेकर्स ने दी चेतावनी, ऐसा गलती करने वालों पर लिया जाएगा लीगल एक्शन
ये फीचर इन यूजर्स को नहीं करेगा काउंट
पहले इस फीचर में ग्रुप चैट के टॉप बार में ग्रुप मेंबर्स का नाम और करेंट एक्टिविटी दिखती थी। नए अपडेट के साथ व्हाट्सएप ने इसे ऑनलाइन मेंबर्स की संख्या बताने वाले फीचर से रिप्लेस कर दिया है। इससे यूजर्स को यह पता चल जाएगा कि ग्रुप के कितने सदस्य का व्हाट्सएप ओपन है। यदि इस फीचर को सामने वाला यूजर अनेबल करके रखता है तो ऐसे में उस सेटिंग के वजह से उस यूजर को काउंट नहीं करेगा।