DANTEWADA NEWS. बस्तर संभाग में नक्सलवाद के खिलाफ पुलिस और सुरक्षा बलों ने निर्णायक संघर्ष किया है। 2024 में इस युद्ध में सुरक्षाबल माओवादियों पर पूरी तरह हावी रहे हैं। इस दौरान कई नक्सलियों के एनकाउंटर हुए, गिरफ्तारियां की गईं, और कई माओवादियों ने स्वयं सामने आकर हथियार डाले। इसी कड़ी में, एक माओवादी नेता सुधरू कश्यप ने दंतेवाड़ा के एसपी के सामने आत्मसमर्पण किया। सुधरू कश्यप पर पुलिस ने 8 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली को राज्य की पुनर्वास योजना का लाभ भी मिलेगा। फिलहाल, उससे पूछताछ की जा रही है, ताकि नक्सल गतिविधियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की जा सके।
ये भी पढ़ें: क्रिसमस के दिन बड़ा हादसा…110 यात्रियों को लेकर जा रही फ्लाइट क्रैश, इतने लोगों की मौत की आशंका
नक्सलियों द्वारा हत्याओं का सिलसिला जारी
हालांकि, इस सकारात्मक घटनाक्रम के बीच, छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में नक्सलियों ने 5 से 23 दिसंबर के बीच बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिलों में 10 लोगों की हत्या की है। इन मृतकों में 3 भाजपा कार्यकर्ता और 1 आंगनबाड़ी सहायिका भी शामिल हैं। इस बीच, माओवादियों ने एक दिन पहले बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों में 4 और लोगों की हत्या की। नक्सलियों ने इन हत्याओं का आरोप पुलिस के मुखबिरी पर लगाया है।
अब तक, छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के बाद से नक्सलियों द्वारा कुल 1800 लोगों की हत्या की जा चुकी है। जिसमें सबसे अधिक घटनाएं बीजापुर जिले में हुई हैं। इन हत्याओं में अधिकांश लोगों को नक्सलियों की जन अदालत में मार डाला गया।
ये भी पढ़ें: काम से लौटने पर नहीं दिया खाना, मोबाइल देखने में व्यस्त थी पत्नी, गुस्साए पति ने बालकनी से फेंका
ये भी पढ़ें: संसद भवन के पास युवक ने खुद को लगाई आग, मौके से मिला 2 पन्ने का अधजला नोट
बीजापुर और दंतेवाड़ा में एक ही दिन में चार हत्याएं
बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों में एक ही दिन में चार लोगों की हत्या कर दी गई। बीजापुर जिले के रेड्डी गांव के एक युवक, मुकेश को बाजार से अगवा किया गया, और बाद में उसकी हत्या कर उसका शव झाड़ियों में फेंक दिया गया। इसी तरह, बीजापुर जिले के कोरचोली में नक्सलियों ने जन अदालत का आयोजन कर लखमू पोटाम और एक अन्य युवक की हत्या कर दी। हालांकि, नक्सलियों के आतंक के कारण इन घटनाओं के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराने का साहस नहीं जुटाया।
इस तरह, जबकि सुरक्षाबल नक्सलियों के खिलाफ प्रभावी कदम उठा रहे हैं, नक्सलियों की हिंसा का सिलसिला जारी है, जो बस्तर क्षेत्र में भय और असुरक्षा का माहौल बना रहा है।