DURG NEWS. सरकारी अस्पताल का एक सोशल मीडिया में वीडिओ वायरल हो रहा है। वीडियो में डॉक्टर और स्टाफ मिलकर अस्पताल में मुर्गा भात पार्टी करते हुए नजर आ रहे है। इस पार्टी के लिए अस्पताल को दोपहर में ही बंद कर दिया गया। इस दौरान मरीज पास बैठे-बैठे मुर्गे की खुशबू लेते रहे। इस वायरल वीडियो की जानकारी जब मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मनोज दानी को हुई तो उन्होंने मामले पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। मामला दुर्ग जिले के धमधा ब्लॉक के कन्हारपुरी स्थित सरकारी अस्पताल पीएचसी सेंटर का है।
दुर्ग के एक सरकारी अस्पताल में मुर्गा भात पार्टी का मामला सामने आया है। जहां हॉस्पिटल में डॉक्टर, प्रोग्राम मैनेजर और कम्पाउंडर सहित 13 कर्मचारियों ने जमकर मुर्गा भात का लुफ्त उठाया। इतना ही नहीं पार्टी के लिए मुर्गा कहीं बाहर से नहीं लाया गया था बल्कि इस डॉक्टर के केबिन में ही बनाया गया था। पार्टी की यह पार्टी दोपहर 3 बजे से शुरूहोकर देर शाम तक चली। वीडियो में देखा जा सकता है कैसे डॉक्टर चावल प्लेट में लिए चिकन का इंतज़ार कर रहे है।
ये भी पढ़ें: शेयर मार्केट में मोटा मुनाफा का झांसा देकर ठगे इतने करोड़, इन पैसों को USD-क्रिप्टोकरेंसी में बदलकर भेजा जा रहा विदेश…ऐसे हुई कार्रवाई
शाम होते जैसे जैसे ठंड बढ़ने लगी पार्टी भी पूरे शबाब पर चलने लगी। अस्पताल के कर्मचारी और डॉक्टर को आप वीडियो में मुर्गा भात का लुफ्त उठाते देख सकते है। सभी लोग उंगलियां चाट चाट कर इसका आनंद ले रहे है।
ये भी पढ़ें: संसद में काली जैकेट पहनकर विरोध कर रहे विपक्षी सांसद, संभल और अडानी मुद्दे पर कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा
पार्टी का वीडियो के वायरल होने के बाद इस मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मनोज दानी ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। आपको बता दे कि पहले भी इसी तरह दुर्ग जिले के धमधा में दो बार शराब पार्टी और चिकन पार्टी का वीडियो सामने आया था। जिसके बाद दोषियों को बर्खास्त कर दिया गया था। फिलहाल इस मामले पर क्या कार्रवाई होती है यह तो जाँच के बाद ही पता चलेगा।