JASHPUR NEWS. वाड्रफनगर के अंतर्राज्यीय धनवार चेक पोस्ट पर अवैध तरीके से दूसरे राज्यों से धान और चावल का परिवहन लगातार जारी है। कृषि उपज मंडी के चेक पोस्ट पर तैनात कर्मचारी पैसे लेकर ट्रकों को सीमा पार कराने में जुटे हुये हैं। तस्करी के इस खेल में कई बड़े लोगों का हांथ बताया जा रहा है।
राज्य शासन ने सीमावर्ती क्षेत्रों में कृषि उपज के अवैध परिवहन को रोकने के लिये चेक पोस्ट बनायें हैं। इसका उद्देश्य यह है कि दूसरे राज्यों से अवैध तरीके से धान और चावल लाकर छत्तीसगढ़ में ना खपाया जा सके, लेकिन अधिकारियों से सांठ गांठ कर चेक पोस्ट पर पदस्थ कर्मचारी खुले आम पैसे की वसूली करने में जुटे हुये हैं।
यहां ट्रकों के चालान पर मुहर लगाने के बदले ड्राइवरों से 3 हजार रुपए वसूले जाते हैं। इस तरह से रोजाना लाखों रूपये की अवैध वसूली का खेल लगातार जारी है। अगर चेकपोस्ट पर काम करने वाले कर्मचारियों की मानें तो पूरा खेल मंडी के सचिव के इशारे पर चल रहा है, और इस पूरे वसूली के खेल में पूरा सिंडीकेट काम कर रहा है ।
जब इस पूरे मामले की पड़ताल कुछ एक मीडिया वालों ने की तो चेक पोस्ट पर पदस्थ मंडी उप निरीक्षक शंकरदयाल पैकरा समाचार नहीं दिखाने की बात कहते हुये वसूले गये पैसे लौटाते हुये नजर आये। खबर सामने आने के बाद अब देखने वाली बात यह होगी की जिला प्रशासन अवैध वसूली करने वाले इन कर्मचारियों पर क्या कार्यवाई करता है।
इस पर सवाल यह उठ रहे हैं। चेक पोस्ट पर की जा रही खुलेआम पैसों की वसूली आखिर किसके इशारे पर चल रही है?