BILASPUR NEWS. शहर में बिजली बंद की समस्या का समाधान करने के लिए सरकण्डा क्षेत्र में सब स्टेशन बनाया गया है। इसका उद्घाटन करने के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर नगर विधायक अमर अग्रवाल पहुंचे थे। लेकिन उद्घाटन के दौरान बटन दबाते ही ब्लास्ट हो गया। हादसे से चारो ओर धुंआ निकलने लगा। इस हादसे से विधायक नाराज हो गए और बिना भाषण दिए ही लौट गए।
बता दें, बिजली गुल की समस्या को दूर करने के लिए बिलासपुर में दो नए सब स्टेशन बनाए गए है। सरकण्डा मुक्तिधाम व साइंस कॉलेज सब स्टेशन में बिजली सप्लाई शुरू भी कर दी गई है। इससे 12 हजार उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति होगी। सब स्टेशन का उद्घाटन विधायक अमर अग्रवाल ने किया।
मुक्तिधाम सब स्टेशन के बाद साइंस कॉलेज मैदान में दूसरे सब स्टेशन का उद्घाटन करने पहुंचे तो वहां पर लोकार्पण के लिए जब बटन दबाया गया तब अप्रिय घटना घटी। बटन दबाने के बाद वहां केबल में ब्लाटस्ट हो गया और धुंआ उठने लगा। इससे विधायक असहज हो गए और गुस्सा भी हुए। इस घटना के बाद वे बिना भाषण दिए ही वहां से चले गए। बाद में अधिकारियों ने सफाई दी कि इस पूरी व्यवस्था को एक बार फिर जांचा जा रहा है ताकि किसी तरह का कोई हादसा न हो।
इन क्षेत्रों में होगी बिजली की आपूर्ति
सरकण्डा क्षेत्र में कुल 12 हजार उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति होगी। सरकण्डा मुक्तिधाम सब स्टेशन से अशोक नगर चौक, चांटीडीह, राजस्व कॉलोनी, कपिल नगर व साइंस कॉलेज सब स्टेशन से विजयापुरम, सोनगंगा कॉलोनी, अशोक विहार फेस-1, सब्जीमंडी, अरपा रपटा, डबरी पारा, साइंस कॉलेज की परिधी में आने वाले उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा।