BIHAR NEWS. बिहार का शिक्षा विभाग आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है। ताजा मामला वैशाली जिले के महुआ के हसनपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय का है। जिसे जानकर आप भी हैरान रह जायँगे। दरअसर शिक्षा विभाग ने एक मेल टीचर को मेटरनिटी लीव दे दी। जब यह बात सामने आई तो लोगों ने मजाक बनाना शुरू कर दिया। विद्यालय में तैनात एक पुरुष शिक्षक कई दिनों से विद्यालय से अनुपस्थित था। जब इसका कारण सामने आया तो विभाग में हड़कंप मच गया। अब इस मामले की जांच शुरूकर दी गई है।
ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर राहुल को किया ब्लॉक, यूजर बोले रोने की जरूरत नहीं है
शिक्षा विभाग के सरकारी पोर्टल से ऐसी जानकारी सामने आई है, जिसने एक बार फिर बिहार के शिक्षा विभाग पर सवालिया निशान लगा दिया है। सोशल मीडिया पर सरकारी पोर्टल पर छुट्टी का प्रदर्शित आकड़ा वायरल हो रहा है। जिसका लोगों के बीच मजाक बनाया जा रहा है। दरअसल स्कूल में तैनात शिक्षक जीतेन्द्र कुमार को 2 दिसंबर से 10 दिसंबर तक मेटरनिटी लीव दी गई थी। शिक्षा विभाग को इसके लिया आलोचना का सामना भी करना पड़ रहा है।
जब उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं। स्थानीय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अर्चना कुमारी ने बताया कि किसी पुरुष शिक्षक द्वारा सरकारी पोर्टल पर अवकाश आवेदन अपलोड करते समय मेटरनिटी लीव की एंट्री हो गई, ऐसा किसी तकनीकी त्रुटि के कारण हुआ होगा।
वहीं शिक्षा अधिकारी ने इस मामले में कहा है कि विभाग इस गलती को तुरंत सुधारेगा। हालांकि, इस घटना ने शिक्षा विभाग को लोगों के बीच हंसी का पात्र जरूर बना दिया है। अब देखना यह है कि बिहार शिक्षा विभाग अपनी छवि किस तरह बदलता है।