AMBIKAPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, एक युवक के गले में जिंदा मुर्गा अटक गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना को देखकर सभी हैरान रह गए। वहीं, पोस्टमार्टम कर रहे डॉक्टर भौचक्के रहे गए। यह पूरा मामला अंबिकापुर के दरिमा क्षेत्र के छिंदकोला गांव की है । जानकारी के अनुसार 35 साल के एक युवक जिंदा मुर्गा खाकर कोई टोटका कर रहा था।
इसी दौरान मुर्गा उसके गले मे अटक गया और उसकी सांस रुक गई। इसके बाद स्थानीय लोग व परिजन युवक को आनन-फानन में अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मृत युवक का पोस्टमार्टम किया गया, तब पता चला कि उसके गले मे मुर्गा अटक गया था और उसी के चलते उसकी मौत हुई है।
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की इन फिल्मों को भी Pushpa 2 ने पछाड़ा, नए रिकॉर्ड के साथ जानिए अब तक का कलेक्शन
वहीं, मृतक के गले में मुर्गा फंसने की घटना से डॉक्टर भी हैरान हैं। बताया जा रहा है कि पिता बनने के लिए किसी ने उसे जिंदा मुर्गा खाने का टोटका करने बताया था और जब उसने ऐसा किया तो उसकी मौत हो गई। बहरहाल, इस घटना ने सबको हैरान कर दिया है। बताया गया कि यह छत्तीसगढ़ का संभवत: पहला मामला है।
इस रेलवे स्टेशन यार्ड में गर्डर लॉन्चिंग; इस मेगा ब्लॉक से इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द, ये ट्रेनें भी प्रभावित