DANTEWADA NEWS. पेड़का-अरनपुर आईईडी विस्फोट मामले में राष्ट्रीय जाँच एजेंसी यानी एनआईए को एक बड़ी सफलता मिली है, जिसमें सीपीआई (माओवादी) द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में 10 जवान शहीद हो गए थे। इस घातक हमले में एक नागरिक ने भी जान गंवाई थी। घटना के बाद कैडर के सदस्यों के खिलाफ अप्रैल 2023 में मामला दर्ज किया गया था।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) इस मामले में सघनता से जांच में जुटी थी तो वही गुरुवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और छत्तीसगढ़ पुलिस की मदद से एक फरार आरोपी को गिरफ्तार किया। अन्य गिरफ्तार सह-आरोपियों के साथ प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन की आतंकी हमले की साजिश में बांद्रा ताती सीधे तौर पर इसमें शामिल था। एनआईए ने बताया है कि, बांद्रा ताती आईईडी के परिवहन के अलावा, वह घातक हमले को अंजाम देने के लिए मुख्य मॉड्यूल को सुरक्षा/लॉजिस्टिक्स सहायता प्रदान करने में लगा हुआ था।
यह हमला 26 अप्रैल 2023 को दोपहर करीब 1.20 बजे किया गया था। दरअसल माओवादियों ने अरनपुर के पेड़का चौक के पास राज्य के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) दल के वाहन पर घात लगाकर हमला किया था और उस वाहन को विस्फोट कर उड़ा दिया था। इस हमले में वाहन चालक और 10 जवान शहीद हो गए थे। इस पूरे मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस ने 26 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था।
ये भी पढ़ेंःदुकान में महिला को अकेली पाकर बिगड़ी नियत, गैंग रेप को दिया अंजाम, जानें पूरा मामला
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को सीपीआई (माओवादी) आतंकी गतिविधियों के मामले में अपनी जारी जांच के तहत छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के दो जिलों में व्यापक तलाशी ली। एनआईए-आरपीआर मामले में संदिग्धों से जुड़े कुल पांच स्थानों पर तीन पुलिस थाना क्षेत्रों के विभिन्न हिस्सों में तलाशी ली गई, जिनमें बीजापुर जिले में थाना गंगलूर और थाना भैरमगढ़ और सुकमा जिले में थाना जगरगुंडा शामिल हैं। तलाशी के दौरान, एनआईए की टीमों ने स्मार्ट फोन, सिम कार्ड और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए।
मई 2023 में मूल रूप से बीजापुर पुलिस द्वारा दर्ज किया गया मामला रुपये की बरामदगी से संबंधित है। कोतवाली बीजापुर क्षेत्र में दो संदिग्धों गजेंद्र माडवी और लक्ष्मण कुंजम से 6 लाख रुपये बरामद किए गए। वे सीपीआई (माओवादी) नेताओं के निर्देश पर अलग-अलग बैंक खातों में पैसे जमा करने जा रहे थे।
ये भी पढ़ेंःरेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, स्पेशल ट्रेन दुर्ग-हटिया का किया गया विस्तार, जानें शेड्यूल
अपने प्रेस विज्ञप्ति में एनआईए ने बताया कि, इसी साल फरवरी में मामले को अपने हाथ में लेने वाली एनआईए को जांच के दौरान प्रतिबंधित संगठन के कई समर्थकों और कार्यकर्ताओं के नाम मिले थे। आज की तलाशी इन संदिग्धों के खिलाफ जांच का हिस्सा थी, जिनके बारे में माना जाता है कि वे प्रतिबंधित संगठन की गतिविधियों में शामिल हैं, जिसमें सीपीआई (माओवादी) के लिए धन जुटाना भी शामिल है।
बीजापुर में 8 माओवादी गिरफ्तार
पुलिस को इसके अतिरिक्त बीजापुर में भी बड़ी कामयाबी मिली है। यहाँ सुरक्षाबलों और पुलिस की टीम ने 8 माओवादियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल पुलिस और सुरक्षाबलों की टीम बासागुडा और नैमेड थाना इलाके में सर्चिंग में निकली हुई थी तभी घेराबंदी कर इन 8 नक्सलियों को धर दबोचा गया। गिरफ्त में आये नक्सलियों के पास से विस्फोटक सामान और कई दूसरी सामग्रियां भी बरामद की गई है।