गौरतलब है कि शिकायतकर्ता कोटवार राजू चौहान खुद दो बार रिश्वत लेते हुए निलंबित हो चुके हैं। अपनी बहाली के लिए उन्होंने कानूनगो शाखा प्रभारी से संपर्क किया तो उनके द्वारा भी कोटवार राजू चौहान को रिश्वत की मांग की गई। रिश्वत लेने वाले कोटवार को रिश्वत की मांग करना नागवार गुजरा तो एसीबी में शिकायत कर दिया और आज रिश्वतखोर कानूनगो शाखा प्रभारी को 10 सदस्यीय ACB की टीम ने गिरफ्तार कर पीसी एक्ट 1988 के धारा 7 के तहत कार्रवाई की जा रही है।
December 17, 2024
कानूनगो शाखा प्रभारी ने की 50 हजार रुपये और बकरे की मांग, ACB ने रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
by Vikas Mishra
ACB की टीम ने शिकायत की जांच के बाद जाल बिछाकर माइकल पीटर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।