POST OFFICE INVESTMENT NEWS. आज के समय में अपनी कमाई से कुछ न कुछ बचत करना कितना जरूरी है, यह हम सभी जानते है। हम अपने पैसे को ऐसी जगह इन्वेस्ट करना चाहते है, जहाँ से हमें बेहतर रिटर्न्स मिल सके और हमारा पैसा भी सेफ रहे। पोस्ट ऑफिस में इन्वेस्ट करना सुरक्षित होने के साथ साथ फायदेमंद भी है। यहाँ हर किसी के लिए सेविंग स्कीम्स प्लान मिल जाते है। जिनमे पैसा सुरक्षित रहने के साथ रिटर्न भी जोरदार मिलता है। इनमें पोस्ट ऑफिस RD यानी रेकरिंग डिपॉजिट में हर महीने महज 5000 रुपये का इन्वेस्टमेंट करके आप 8 लाख रुपये एक साथ जुटा सकते है। इतना ही नहीं इस स्कीम में आसानी से निवेश पर लोन भी मिल जाता है।
सरकार द्वारा हर तीन महीने में पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम्स के इन्टरेस्ट रेट में संशोधन किया जाता है। सरकार ने 29 सितंबर 2023 को पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपाजिट स्कीम पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर निवेशकों को गिफ्ट दिया था। इस स्कीम में 6.7 फीसदी का ब्याज दिया जाता है।
रायपुर में राष्ट्रपति का निशान प्रदान करेंगे, 24 घंटे बस्तर में रहे अमित शाह, नक्सलियों के गढ़ में जवानों से भी मिलेंगे
अगर आप अगले पांच साल के लिए इसे एक्सटेंड करते हैं, तो फिर 10 साल में आपको 6,00,000 रुपये जमा करने होंगे। जिस पर 6.7 फीसदी की दर से ब्याज की रकम 2,54,272 रुपये होगी। इस हिसाब से 10 साल बाद आपकी कुल जमा रकम 8,54,272 रुपये हो जायेगी।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 2900 शिक्षकों की नौकरी पर संकट, अनुनय यात्रा निकालकर साय सरकार से लगाई गुहार
मिल सकता है 50 फीसदी तक का लोन
आप किसी भी नजदीकी Post Office में जाकर पोस्ट ऑफिस RD स्कीम में अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं। इसमें 100 रुपये से भी निवेश स्टार्ट किया जा सकता है। इसाका मैच्योरिटी पीरियड पांच साल का होता है, लेकिन अगर आप पहले ही अकाउंट क्लोज कराना चाहते हैं, तो इसमें यह सुविधा भी है। निवेशक 3 साल बाद प्री-मैच्योर क्लोजर भी करा सकता है। इसके साथ ही इसमें लोन सुविधा भी मिलती है। एक साल इन्वेस्ट करने के बाद आप कुल जमा राशि का 50 फीसदी तक लोन ले सकते है। हालांकि, लोन ब्याज दर से 2 फीसदी ज्यादा होता है।