RAIPUR NEWS. राज्य शासन ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे IAS अमित कटारिया को स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव पद पर पदस्थ किया है। वहीं IAS मुकेश कुमार बंसल को मुख्यमंत्री के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं, 2004 बैच के IAS अधिकारी अमित कटारिया करीब एक महीने से अपनी पोस्टिंग का इंतजार कर रहे थे।
इसके पहले केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से कार्यमुक्त होने के बाद, छत्तीसगढ़ कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी सुबोध सिंह जो कि 1997 बैच के प्रमुख सचिव रैंक के अधिकारी हैं उनकी नियुक्ति के आदेश जारी किए गए थे।
शिक्षा का मंदिर शर्मसार…रायपुर में छात्रा से स्कूल के अंदर दुष्कर्म, टॉर्चर भी करता था छात्र, ऐसे खुला मामला
छत्तीसगढ़ कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी सुबोध सिंह
सुबोध सिंह को मुख्यमंत्री का प्रमुख सचिव बनाया गया था। सुबोध को रिजल्ट देने वाला अधिकारी माना जाता है, जिससे उम्मीद की जा रही थी कि उन्हें महत्वपूर्ण विभाग मिलेंगे। बताया गया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से आग्रह किया था, जिसके बाद उन्होंने सुबोध सिंह को छत्तीसगढ़ बुलवाने का आदेश दिया।
Instagram में झट से बदल सकेंगे वीडियो में बैकग्राउंड, AI टूल्स पर भी फोकस, एडोबी-ओपनएआई को मिलेगी टक्कर
छत्तीसगढ़ में अब सचिवों की संख्या 50 से अधिक
छत्तीसगढ़ में अब सचिवों की संख्या 50 से अधिक हो गई है, और ऐसे में सभी को विभाग मिलना कठिन हो गया है। अगले महीने 10 और IAS अधिकारी सचिव पद पर पदोन्नत होंगे। पहले जहां सचिवों की संख्या कम थी, वहीं अब परफॉर्मेंस को महत्व दिया जाएगा और केवल परिणाम देने वाले अधिकारियों को विभाग मिलेंगे। साथ ही, कुछ सचिवों के ऊपर प्रमुख सचिव भी नियुक्त किए जा सकते हैं।