RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में मोबाइल को लेकर एक में विवाद हो गया। दरअसल, रायपुर में पत्नी के मोबाइल देखने से नाराज हुए पति ने उसे दूसरी मंजिल की बालकनी से नीचे फेंक दिया। इसके बाद गंभीर हालत में पत्नी को रायपुर के डीकेएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने पति के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। यह घटना गुढियारी थाने के विकास नगर इलाके की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक पति सुनील जनबंधु काम से घर लौटा था। इसके बाद उसने पत्नी ने खाना मांगा, लेकिन पत्नी खाना देने की जगह मोबाइल देखने में व्यस्त थी। इस पर पति को इतना गुस्सा आया कि वो पत्नी को दूसरी मंजिल की बालकनी में ले गया और वहां नीचे फेंक दिया। पति के धक्का देने से नीचे गिरी पत्नी को गंभीर चोट आई है। इसके बाद आस-पास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी। महिला को डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
रायपुर से महाकुंभ जाना होगा आसान, छत्तीसगढ़ से इन दो ट्रेनों से जा सकेंगे प्रयागराज, टिकट भी कंफर्म बर्थ मिलेगी
बता दें कि ऐसा ही एक मामला यूपी में आया है। दरअसल, बिल्सी के गांव फतेह नगला में मंगलवार को पत्नी ने पति को महज इसलिए पीट दिया कि उसने मोबाइल फोन मांग लिया। बचाने आए ससुर व ननद को भी महिला ने नहीं बख्शा। दांतों से काटकर उन्हें घायल कर दिया। महिला पूर्व में भी डंडों से पिटाई कर पति का पैर तोड़ चुकी है। शिकायत पर पुलिस ने महिला के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की। गांव फतेह नगला निवासी प्रशांत कुमार और उसकी पत्नी प्रीति में आए दिन किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता है। दो माह पहले प्रीति ने अपने पति के पैर में डंडा मारकर उसका पैर तोड़ दिया था।