SURAJPUR NEWS. प्रतापपुर ब्लॉक के शासकीय हाई स्कूल बरबसपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां हेडमास्टर शराब के नशे में बंदूक लेकर स्कूल पहुंच गया और महिला शिक्षिका को धमकाने लगा और जान से मारने की धमकी भी दी। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हाे रहा है।
जानकारी के अनुसार घटना 21 नवंबर की है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे हेडमास्टर धौंस दिखाते हुए शिक्षिका को डरा धमका रहा है। हेडमास्टर का यह वीडियो एक शिक्षक ने चोरी से रिकॉर्ड कर लिया। नशेड़ी और बंदूक लेकर स्कूल पहुंचने वाले हेडमास्टर सुशील कुमार है। शिक्षिका ने इसकी लिखित शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से की है। प्रतापपुर पुलिस इस मामले जी जाँच कर रही है।
ये भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के इन चार शहरों में चलेंगी 240 ई बसें, इन जिलों में पहले शुरू होगी सेवा