RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ की राजधानी में एक बार फिर शिक्षा का मंदिर शर्मसार हुआ है। दरअसल, रायपुर के एक निजी स्कूल में 14 साल की एक छात्रा से सीनियर छात्र ने दुष्कर्म किया। इसके बाद धमकी दी कि अगर उसने किसी को घटना के बारे में बताया तो उसका बुरा हाल होगा। इससे वह डर गई और सहमी-सहमी रहने लग गई। इसके बाद भी लगातार सीनियर के टार्चर से छात्रा ने स्कूल जाना बंद कर दिया। वह तीन माह तक स्कूल नहीं गई। हर बार वह तबीयत खराब होने का बहाना करने लगी।
इसके बाद परिजन ने छात्रा की काउंसिलिंग कराई तब पूरा मामला सामने आया। इस घटना के विरोध में जयस्तंभ चौक में प्रदर्शन किया गया और नारेबाजी के साथ कार्रवाई की मांग की गई। इसके बाद परिजन छात्रा से पूरा मामले जानने के बाद शिकायत करने राजेंद्र नगर थाना पहुंचे। उसके बाद शनिवार को पुलिस ने पॉस्को एक्ट का केस दर्ज कर 11वीं के छात्र को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही पुलिस स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है।
Instagram में झट से बदल सकेंगे वीडियो में बैकग्राउंड, AI टूल्स पर भी फोकस, एडोबी-ओपनएआई को मिलेगी टक्कर
पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी बेटी निजी स्कूल में 9वीं में पढ़ाई करती है। वह पढ़ाई में तेज है। वह कुछ दिनों से स्कूल जाने से मना कर रही थी। घर पर वह किसी को कुछ नहीं बता रही थी। इसके बाद काउसिलिंग कराया गया। वहीं, इस घटना की जांच के लिए कमेटी बनाई गई है। यह गंभीर घटना है। टीआई जीतेंद्र ताम्रकर ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह 16 साल का नाबालिग है। उसे बाल सुधार गृह भेजा गया है। घटना की जांच की जा रही है।
पेट्रोल पंप में कर्मचारियों से चाकू की नोक पर लूट, सीसीटीवी फुटेज आया सामने