BILASPUR NEWS. इंडियन रेलवे रेलवे ट्रैक के साथ ट्रैफिक सिस्टम को भी मजबूत करने में जुटा है। इसके चलते ट्रेनों को कैंसिल भी करना पड़ता है। हालांकि रेलवे के अचानक ट्रेनों के कैंसिल करने से यात्रियों को काफी परेशानी होती है। इस बीच, बिलासपुर जोन के यात्रियों को तकलीफ हो सकती है। दरअसल, चक्रधरपुर मंडल के पोसैता स्टेशन यार्ड में गर्डर लांचिंग का काम चलने वाला है। इसके चलते बिलासपुर जोन की कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
वहीं, 17 दिसम्बर 2024 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी और टाटानगर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18110/18109 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी–टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि असुविधा से बचने रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी लेकर यात्रा शुरू करें।
ये भी पढ़ें: Breaking: बालोद में ट्रक-SUV की जोरदार टक्कर, 6 लोगों की मौत…जानिए कैसे हुआ हादसा
ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित
- 16 दिसम्बर को पुणे से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20821 पुणे-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 2 घंटे 45 मिनट देरी से रवाना होगी।
- 16 दिसम्बर को हुजूर साहेब नांदेड से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12767 हुजूर साहेब नांदेड-संतरागाछी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 2 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी।
- 16 दिसम्बर को पुणे से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12221 पुणे-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 1 घंटे देरी से रवाना होगी।
- 17 दिसम्बर को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12262 हावड़ा-सीएसएमटी दुरन्तो एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 5 घंटे देरी से रवाना होगी।