NEW DELHI NEWS. इंस्टाग्राम जैसे सोशल नेटवर्किंग साइट अब लोगों की जरूरत बन गई है। इसी क्रम में इंस्टाग्राम को अपडेट किया जा रहा है। यानी इंस्टाग्राम पर अब आपके दोस्तों की मजेदार स्टोरी मिस नहीं होंगी। इन्हें 24 घंटे के बाद भी हाइलाइट्स फीचर से देख सकेंगे। यह फीचर इन्हें स्टोरी ट्रे में दिखाएगा। यह फीड के टॉप का एरिया है, जहां आप फ्रेंड्स की स्टोरी देखते हैं। इसके अलावा आपको उन स्टोरी को सेव करना होगा, जिसे आप हाइलाइट्स फीचर के जरिए एक्सपायर्ड होने के बाद भी इंस्टाग्राम पर दिखाना चाहते हैं। फिलहाल, इसकी टेस्टिंग चल रही है। इसका जल्दी ओपन किया जाएगा।
इंस्टाग्राम के नए फीचर से आपका एक्सपीरियंस बेहतर हो जाएगा। यह फीचर खास तौर पर इंस्टाग्राम स्टोरी से जुड़ा है। क्या कभी ऐसा हुआ है कि आप अपने दोस्त की स्टोरी मिस कर गए हों? अब इंस्टाग्राम का नया फीचर आपको एक्सपायर्ड स्टोरी भी देखने का मौका देगा, जिससे आपको स्टोरी मिस करने की टेंशन नहीं रहेगी। इंस्टाग्राम स्टोरी केवल 24 घंटे तक ही लाइव रहती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंस्टाग्राम का नया फीचर पुरानी स्टोरी भी दिखाने में मदद करेगा। अगर सबकुछ ठीक रहा तो एक सेक्शन में आपको एक्सपायर्ड स्टोरी देखने का मौका मिलेगा।
ये भी पढ़ें: निकाय चुनाव से पहले खर्च तय… निगमों में 25 लाख तो पालिकाओं में इतनी राशि खर्च कर सकेंगे प्रत्याशी
इससे लोगों का एक्सपीरियंस बेहतर करने के लिए इंस्टाग्राम लगातार नए फीचर्स लाता रहता है। स्टोरी हाइलाइट्स फीचर भी इसी कवायद का हिस्सा है, जिन लोगों से स्टोरी देखना छूट जाता है, यह फीचर उनके लिए काफी काम आएगा. ध्यान रहे कि यह फीचर केवल एक हफ्ते पुरानी एक्सपायर्ड स्टोरी को ही दिखाएगी। स्टोरी हाइलाइट्स फीचर की खास बात यह रहेगी कि यह सिर्फ म्यूचुअल फॉलोवर्स की स्टोरी पर ही काम करेगा। इसके अलावा आपको उन स्टोरी को सेव करना होगा, जिसे आप हाइलाइट्स फीचर के जरिए एक्सपायर्ड होने के बाद भी इंस्टाग्राम पर दिखाना चाहते हैं।