RAIPUR NEWS. नए साल से पहले खाद्य विभाग के द्वारा की जा रही छापे मार कार्रवाई से मिलावटखोर दहशत में हैं। खाद्य विभाग ने एक और नकली पनीर की फैक्ट्री में छापामार कार्रवाई की है। उरला में हिमांशु बंसल द्वारा संचालित फैक्ट्री में छापा टीम ने कई क्विंटल नकली पनीर और कच्चा माल जप्त किया है।
बताया जा रहा है कि नए साल में होटल, रेस्त्रां और नए साल की पार्टी में नकली पनीर खपाने की तैयारी थी।जो कि बिना दूध अलग अलग प्रकार के केमिकल से दूध बनाया जा रहा था। मीडियो के खुलासे के बाद लगातार नकली पनीर फैक्ट्रियों के खिलाफ कार्रवाई चल रही है। संचालक और उसके कर्मचारी खाद्य विभाग की टीम से विवाद कर रहे हैं धौंस देकर कार्रवाई में रुकावट कर रहे हैं। धमका रहे हैं।
बता दें कि यहां से तैयार पनीर में मिले तार कोल से बनने वाली डाई के अंश बाल काला करने के लिए उपयोग में लाई जाती है, डाई शरीर के लिए बेहद खतरनाक होता है, तार कोल मिल्की मलाई के नाम से पनीर बेचा जा रहा था। मिली जानकारी के अनुसार मुरैना निवासी हिमांशु बंसल द्वारा डेढ़ साल से फैक्ट्री संचालित की जा रही थी। मुरैना के लोगों द्वारा नकली पनीर बनाने की फैक्ट्री संचालित की जा रही थी।
ये भी पढ़ेंःतांत्रिक क्रिया करते हुए चार लोग पकड़ाएं, पूर्व सरपंच भी है शामिल, जानें पूरा मामला