अभय तिवारी
BALODA BAZAR. बीते शनिवार को थाना लवन पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली कि लवन मार्केट में कुछ लोग जाली नोट खपाने की फिराक में है। मामले की जानकारी पाते ही पुलिस द्वारा जिला सहकारी बैंक के पीछे बने एक खंडहर में दबिश दी गई। दबिश में दो आरोपियों को जाली नोटों के साथ पकड़ा गया। तलाशी लेने पर दोनों के पास 500, 200 और 100 के नोट सहित कुल 6400 रुपये के नकली नोट बरामद किए गए।
दोनों आरोपियों से पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि दोनों आरोपी भुवन साहू और तुषाल साहू ने एक अन्य साथी के साथ मिल कर जाली नोट छापने की योजना बनायी। पूरे योजनाबद्ध तरीके से एक रंगीन प्रिंटर मशीन खरीद कर प्रिंटिंग पेपर का उपयोग कर 100 , 200 और 500 के नोट छापना कुबूल किया गया।
ये भी पढ़ें: सीरिया में तख्तापलट…देश से भागे राष्ट्रपति, इस परिवार का 50 साल का शासन खत्म, PM ने सत्ता सौंपने का दिया प्रस्ताव
रायपुर के किराए के मकान में छुपाए थे जाली नोट
आरोपियों से पूछताछ पर यह भी पता चला कि इन लोगो ने प्रिंटिंग मशीन, प्रिंटिंग काग़ज़ पेपर एवं उससे प्रिंट किए हुए बहुत से नकली नोट को विधायक नगर भाठागांव रायपुर स्थित एक किराए के मकान में रखा है। पुलिस टीम के द्वारा उक्त मकान में दबिश देने पर 2,26,000 रुपये के जाली नोट और उसे छापने को इस्तेमाल होने वाले प्रिंटर को बरामद किया गया।
ये भी पढ़ें: एडिलेड टेस्ट 10 विकेट से हारी टीम इंडिया… बादशाहत भी गंवाई, अब टॉप पर ऑस्ट्रेलिया, रोहित शर्मा ने ये कहा
सम्पूर्ण कार्यवाही में कुल 2 लाख 32 हज़ार 400 रुपये के नकली नोट बरामद किए गए है। मामले में एक आरोपी फरार है जिसकी पता तलाश जारी है। लवन के थाना का प्रभार संभालते ही केसर पराग की बड़ी सफलता।
आरोपियों के नाम
1. भुवन साहू उर्फ भूपेश उम्र 25 साल निवासी वार्ड क्र 07 लवन
2. तुषाल साहू उर्फ सोनू उम्र 26 साल निवासी वार्ड क्र 07 लवन